Punjab: पंजाब के पूर्व DGP और पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, लगे अवैध संबंध के आरोप

अकील ने कहा था कि उसे पूर्व DGP पिता के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया। इसके बाद से परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं। इसी काे आधार बनाकर अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी।

Daily Samvad
10 Min Read
Punjab Former DGP Mohammad Mustafa and ex-minister Razia Sultan Son Murder FIR Against News
Highlights
  • पत्नी और पिता को ड्रेसिंग रूम में पकड़ा - वीडियो में अकाली ने कहा था
  • पूर्व डीजीपी मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना रही हैं पंजाब की मंत्री
  • पुत्रवधू पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन रहीं

डेली संवाद, पंचकूला। Punjab Former DGP Mohammad Mustafa and ex-minister Razia Sultan Son Murder FIR Against News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही मुस्तफा-रजिया की बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है।

पंजाब (Punjab) के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) के बेटे अकील (35) की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हुई थी। तब परिवार ने कहा था कि दवाओं की ओवरडोज से मौत हुई। लेकिन, अकील की मौत के बाद उसका 27 अगस्त का पुराना वीडियो सामने आ गया। जिसमें अकील ने अपने पिता पूर्व डीजीपी और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया।

File photo of Aqeel, son of former Punjab DGP Mohammad Mustafa
File photo of Aqeel, son of former Punjab DGP Mohammad Mustafa

पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया

वीडियो में अकील ने कहा था कि उसे पूर्व DGP पिता के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया। इसके बाद से परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं। इसी काे आधार बनाकर अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें वीडियो का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जानकारी के मुताबिक अकील का एक बेटा और एक बेटी है। अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली SIT गठित की गई है। वही इस मामले की जांच करेगी।

Aqeel Mustafa Son of Ex DGP Punjab
Aqeel Mustafa Son of Ex DGP Punjab

परिवार से विवाद

मालेरकोटला के मॉडल टाउन में रहने वाले शमशुद्दीन ने 17 अक्टूबर को पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें उन्होंने पूर्व DGP मुस्तफा और उनकी पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना के बेटे अकील की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की थी।

शमशुद्दीन ने कहा था कि पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के पास सेक्टर 4 में रहने वाले अकील की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। अकील और उसके परिवार के बीच विवाद चल रहा था। शमशुद्दीन ने कहा- 27 अगस्त को अकील ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जहां उसने अपने पिता मुस्तफा और पत्नी को लेकर आरोप लगाए थे।

अकील ने कहा था कि उसे पिता मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद उसकी मां और बहन समेत पूरा परिवार उसकी हत्या करने या उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे थे। अकील ने अपनी जान को खतरा बताते हुए परिवार के हाथों कत्ल होने का शक जताया था।

died
died

अकील की अचानक मौत हुई

शमशुद्दीन ने आगे कहा- इसके बाद अचानक अकाली की मौत हो गई। जिससे उसकी जान को खतरे की बात सही साबित हुई। उसके साथ जरूर कुछ गलत हुआ है। अकील के वीडियो में कही बातों और उसकी मौत की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।

इसके बाद पुलिस ने सोमवार, 20 अक्टूबर की देर रात मनसा देवी कांप्लैक्स पुलिस थाने में मृतक अकील के पिता पूर्व DGP मुस्तफा, पूर्व मंत्री मां रजिया सुल्ताना, बहन और पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 61 के तहत केस दर्ज कर लिया।

पत्नी और पिता को ड्रेसिंग रूम में पकड़ा

अकील ने मौत से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 27 अगस्त को 16 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया था। अकील ने कहा था- मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। मुझे यह पहले ही पता लगना चाहिए था। हालांकि, शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया, लेकिन वह भाग गया था।

मैं ये नहीं जानता कि मेरे डैड का मेरी वाइफ का उसके साथ अफेयर कैसे हुआ। मैं इसको लेकर काफी चिंतित हूं। वाइफ ने मुझे शादी की पहली रात को भी टच नहीं करने दिया। अकील ने वीडियो में आगे कहा था- इसके बाद उसने मेरे को डिटेन कराया, लीगली। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं। मेरे को लगता है कि आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार ये ऑलरेडी ट्राइ कर चुके हैं।

अकील ने कहा कि एक मामले में इन्होंने झूठा पर्चा कर दिया। उस वक्त SHO और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पाएगा। दो-तीन महीनों बाद जून में घरवालों ने आरोप लगाए कि तुम्हारे गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं, जबकि मैं उस समय अपनी बुक पढ़ रहा था, इंस्पेक्टर आया और मुझे उठाकर ले गया। पंजाब पुलिस मुझे हरियाणा से उठाकर ले गई।

died

मां और बहन का नाम लिया

अकील ने वीडियो में कहा कि मेरी मां और मेरी बहन मेरे डैड के कमरे में बैठे बात कर रहे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। वह बात कर रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद इसका फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दूंगा।

अकील ने बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि मेरी बहन घर छोड़कर किसी के साथ चली गई थी। वह किसी से शादी करना चाहती थी, जबकि घर वाले उसके खिलाफ थे। मेरे घर वाले उसको पसंद नहीं करते थे। वह पैसे कहां से अरेंज करती थी, मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता।

मुझे रिहेब सेंटर में रखा

अकील ने आगे कहा था- मुझे जबरदस्ती रिहेब सेंटर में रखा गया, जबकि मैं पहले ही रिहेब सेंटर होकर आया था। मैं बिल्कुल क्लीन था। मैं नशे में नहीं था, मुझे न ही डॉक्टर को दिखाया गया। जब मैंने रिहेब सेंटर में अपनी फीलिंग शेयर की तो ये बात मेरे घर वालों को पता चली।

उन्होंने मुझे वहां से निकाल लिया। मेरा बिना परीक्षण कराए मुझे पागलों वाली दवाई खिलाईं। मुझे कुत्ता बोलते हैं, धक्का देते हैं। मुझे डराते हैं कि यदि तूने कुछ किया तो हम तेरे पर रेप केस लगा देंगे। वीडियो में ये सारी बाते हैं।

कैप्टन अमरिंदर के करीबी रहे मुस्तफा

मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS रहे। पंजाब में कांग्रेस सरकार के वक्त मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों में मुस्तफा की गिनती होती थी। हालांकि जब कैप्टन ने मुस्तफा को पंजाब पुलिस का DGP नहीं बनाया तो उनके रिश्ते बिगड़ गए। कैप्टन ने जब दिनकर गुप्ता को DGP बना दिया तो सिनियरिटी का हवाला देकर मुस्तफा सुप्रीम कोर्ट तक गए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

इसके बाद 2021 में मुस्तफा रिटायर हो गए। कांग्रेस ने साल 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाया तो मुस्तफा कांग्रेस में सक्रिय हो गए। उन्होंने खुलकर कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वह नवजोत सिद्धू के सलाहकार भी रहे। अब भी वह कांग्रेस नेता के तौर पर राजनीति कर रहे हैं।

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं रजिया सुल्ताना

मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना ने साल 2000 की शुरुआत में राजनीति में एंट्री ली। इसके बाद 2002 और 2007 में लगातार 2 बार मालेरकोटला से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रहीं। 2012 में वह चुनाव हार गईं लेकिन 2017 में फिर चुनाव जीतकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली सरकार में मंत्री रहीं। 2021 में कैप्टन की जगह चरणजीत चन्नी सीएम बन गए। फिर से रजिया को मंत्री बनाया गया।

Razia-Sultana
Razia-Sultana

इसी बीच चन्नी से नाराज होकर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की प्रधानगी पद से इस्तीफा दे दिया। इसके समर्थन में रजिया ने भी मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया। मगर, बाद में एक कैबिनेट मीटिंग में शामिल होकर उन्होंने इसे वापस ले लिया। 2022 के चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से चुनाव हार गईं।

पुत्रवधू पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन

मुस्तफा की पुत्रवधू को करीब 4 साल पहले को पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था। ये नियुक्ति काफी सुर्खियों में रही थी। उस वक्त पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन का पद एक महीने से खाली थी। उनकी नियुक्ति शनिवार यानी छुट्‌टी वाले दिन हुई थी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *