डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की FIR दर्ज हुई है। मुस्तफा-रजिया के साथ उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है। मंगलवार को दिन भर से चर्चा में चल रहे इस मामले के शिकायतकर्ता शमसुद्दीन चौधरी भी सामने आ गए है।

अकील ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी
उनका कहना है कि उन्होंने वीडियो और जो अन्य जानकारी अकील ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की थी, उसी के आधार पर उन्होंने पंचकूला पुलिस (Panchkula Police) को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, उन्होंने वीडियो की बात को दबाने के लिए मुस्तफा परिवार की तरफ से साइबर थाना पंजाब में शिकायत देने का भी आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस शिकायत में कहा गया था कि उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस बात का जिक्र अकील ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर डाले अपने वीडियो में भी किया था। उधर, अकील का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार को अच्छा बता रहा है। शमसुद्दीन ने मंगलवार दोपहर बाद सामने आए इस वीडियो पर भी सवाल उठाए है। कहना है कि यह भ्रम फैलाने के लिए जारी किया गया है।

शिकायतकर्ता शमसुद्दीन ने क्या-क्या कहा?
खुद अकील ने वीडियो अपलोड किया, डेथ डिक्लेरेशन कहा था: शिकायतकर्ता ने कहा कि 27 अगस्त को अकील ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की थी। यह करीब 15 मिनट की थी, जो कि पूरे मलेरकोटला के रहने वाले लोगों के पास थी। इसके बाद एक पेज अपलोड किया था। जिसे डेथ डिक्लेरेशन कहा था। यह वीडियो ही पंचकूला पुलिस के समक्ष पेश की।
वीडियो में अकील ने अवैध संबंध का जिक्र किया था: शमसुद्दीन के मुताबिक, इस वीडियो में अकील ने कहा था कि उसे पिता मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का पता चल गया है। इसके बाद उसकी मां और बहन समेत पूरा परिवार उसकी हत्या करने या उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे थे।
वीडियो सामने आई तो पुत्रवधू से थाने में शिकायत दिलवाई: शमसुद्दीन ने कहा कि जब यह वीडियो पाई गई तो मुस्तफा परिवार ने अपनी बहू से एक शिकायत पंजाब साइबर क्राइम पुलिस को दिलवा दी थी। इसमें उसका आरोप लगाया था कि उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद इस शिकायत पर लोगों को दबाने की कोशिश की गई, ताकि लोग और कोई आदमी कमेंट न करे।

पंचकूला सहित कई जगह आलीशान कोठियां: शमसुद्दीन ने बताया कि डीजीपी मुस्तफा यूपी के सहारनपुर के गांव हरडा खेरी का रहने वाला है, जबकि रजिया सुल्ताना मलेरकोटला की रहने वाली है। पंचकूला समेत कई जगह आलीशान कोठियां हैं। मलेरकोटला में भी महल है। इसी तरह पंचकूला में कोठी है। वहीं, जहां तक अकील की पढ़ाई अच्छे स्कूलों से हुई। जहां पर भी इनकी पोस्टिंग होती थी, वह साथ ही रहता था। वहीं, बहन के बारे में कहा कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है।
मामा की हैसियत से शिकायत दी: जब सवाल किया गया कि आपने यह शिकायत अकील के दोस्त होने की हैसियत से दी है। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने मामा की हैसियत से शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि रजिया सुल्ताना की मदर थी, उसे हम बुआ कहते थे। जब पूछा गया कि अकील नशा करता था, इस पर उन्होंने कहा कि नशा खत्म करने की जिम्मेदारी इनकी खुद की थी। लेकिन उसे क्यों नहीं रोक पाए।






