डेली संवाद, नई दिल्ली/कनाडा। Canada News: Punjabi singer shot in Canada – कनाडा में भारतीय गैंगस्टरों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला कनाडा (Canada) में एक पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) को गोली मारने का है। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग ने ली है।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने दावा किया कि इस फायरिंग में उनकी गैंग शामिल है। कनाडा (Canada) में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों (Teji Kahlon) को जान से मारने के लिए गोली चलाई गई।

गोदारा गैंग का आतंक
बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर पर कई राउंड फायरिंग की गई। जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग (Rohit Godara Gang) ने लिया है। रोहित गोदारा गैंग का आतंक कनाडा (Canada) में लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित गोरदारा गैंग ने दावा किया कि उन्होंने पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर गोली चलाई है। इस गैंग का दावा है कि कहली उनके दुश्मनों को फाइनेंस, वेपन और स्पॉट करने जैसा काम करता था।

गैंग में शामिल गैंगस्टर
इतना ही नहीं उनके भाइयों की मुखबिरी भी करता था और उनपर अटैक की प्लानिंग करता था। आपको बता दें कि रोहित गोदारा गैंग में महेन्दर सरण दिलाना, राहुल रिनाउ और विक्की पहलवान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
गैंग ने दावा कि कहलों को उनकी हरकतों के कारण निशाना बनाया गया। गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमने कनाडा में तेजी कहलों पर शूटिंग की। उनके पेट में गोली लगी। अगर वह समझ गए तो ठीक है। नहीं तो अगली बार हम उन्हें खत्म कर देंगे।

ये तो बस शुरुआत है
पोस्ट में आगे कहा गया कि मैं यह साफ कर दूं, अगर कोई गलती से भी हमारे दुश्मनों का साथ देता है या उनकी किसी भी तरह से मदद करता है, तो हम उनके परिवारों को नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें खत्म कर देंगे।
यह सभी भाइयों, बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला ऑपरेटर और बाकी सभी के लिए एक चेतावनी है। अगर कोई मदद करता है, तो वह हमारा दुश्मन होगा। यह तो बस शुरुआत है। देखते हैं आगे क्या होता है।






