डेली संवाद, रूपनगर। ED Raid in Punjab News Update: पंजाब में सीबीआई के बाद ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब में अवैध खनन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने बुधवार को रूपनगर, नवांशहर, मोहाली और चंडीगढ़ में गैरकानूनी माइनिंग से जुड़े आरोपियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को अटैच किया है।
जानकारी के मुताबिक ईडी (ED) ने यह कार्रवाई बलजिंदर सिंह उर्फ अमन (निवासी नई चंडीगढ़) के खिलाफ की गई है। मामला माइन एंड मिनरल एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर नंबर 159 (17 अक्तूबर 2023) से जुड़ा है। इसे लेकर ईडी समेत कई एजैंसी जांच में जुटी है।

जगदीश भोला ड्रग मनी केस
एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने उस जमीन पर अवैध खनन किया जो पहले डीएसपी जगदीश भोला ड्रग मनी केस में ईडी द्वारा जब्त की जा चुकी थी। इसी जमीन पर दोबारा गैरकानूनी तरीके से मिट्टी और रेत की खुदाई कर फर्जी पर्चियां बनाकर क्रशरों को मैटीरियल बेचा गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
ईडी ने इस मामले में जांच करते हुए कई लोगों तक पहुंची है। जिसमें नई चंडीगढ़ के निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ अमन का नाम सामने आया। इसने ईडी की अटैच जमीन पर ही माइनिंग का काम शुरू कर दिया। जिससे ये कार्रवाई की गई।







