Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हो गया सस्ता, दीवाली के बाद टूट गई मार्केट, जाने Gold और Silver की आज का रेट

सोने (Gold Price Today) का रेट घट गया। दीवाली से पहले बाजार में सोना और चांदी की खूब मांग रही, जिससे सोना और चांदी के दाम खूब बढ़े। अब सोना और चांदी की मांग घट गई है, जिससे सोना और चांदी का रेट भी कम हो गया।

Daily Samvad
4 Min Read
Gold and Silver Price Today
Highlights
  • सोना के रेट में भारी गिरावट, मांग भी घटी
  • चांदी का रेट भी हुआ कम, खरीद हुई कम
  • आने वाले दिनों में और घटेगी सोना-चांदी की कीमत

डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Gold Silver Price Today News: सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। दीवाली खत्म होने के बाद सोना और चांदी की खरीद और मांग कम हो गई है, जिससे सोने (Gold Rate) और चांदी (Silver Price) के रेट लगातार गिर रहे हैं। आज भी सोने (Gold Rate Today) और चांदी (Silver Rate Today) का दाम गिरा है।

दीवाली (Diwali) से पहले सोना (Gold) और चांदी (Silver) सातवें आसमान पर थे। सोना और चांदी के रेट सुनकर लोग खरीदने से पीछे हट जाते थे। लेकिन दीवाली के बाद दोनों की ही चमक अब फीकी पड़ने लगी है। सबसे पहले जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी का भाव कितना है।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Gold Price Today: कितना है सोने का दाम?

कल मुहूर्त ट्रेडिंग के समय एमसीएक्स में भी कारोबार हुआ। सुबह 10 बजे के करीब एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने की कीमत 128,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसमें 271 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। हालांकि ये दाम कल मुहूर्त ट्रेडिंग के समय अपडेट हुए हैं।

IBJA में 20 अक्टूबर, शाम को 24 कैरेट सोने का दाम 126,730 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। इसमें अभी तक नए रेट अपडेट नहीं हुए हैं। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 116,085 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 18 कैरेट सोने का भाव 95,048 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Silver Price Today: कितनी है चांदी की कीमत?

मुहूर्त ट्रेडिंग के समय चांदी की कीमत एमसीएक्स में 1,50,000 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई थी। इसमें 327 रुपये प्रति किलो की गिरावट थी। चांदी ने उस समय 148,508 रुपये प्रति किलो का लॉ रिकॉर्ड और 150,327 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया था। एमसीएक्स आज शेयर बाजार की तरह बंद है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

IBJA में 20 अक्टूबर शाम को 1 किलो चांदी का भाव 160,100 रुपये दर्ज किया गया था। IBJA में अब तक नए रेट नहीं आए हैं। चांदी का रेट लगातार कम हो रहा है। दीवाली से पहले चांदी भी खूब चढ़ी थी, लेकिन मांग कम होते ही चांदी के रेट टूटने शुरु हो गए हैं।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

जालंधर में सोना चांदी का रेट

पंजाब के जालंधर में आज सोने (22 कैरेट) का भाव ₹12,270 प्रति ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव लगभग ₹12,958 प्रति ग्राम है। चांदी का भाव ₹151.90 प्रति ग्राम है। यह कीमतें समय के साथ बदल सकती हैं। सोना चांदी का भाव लगातार कम हो रहा है।

सोने-चांदी की कीमत?

शहर सोने का भाव चांदी की कीमत
पटना ₹130,550 ₹158,130
जयपुर ₹130,600 ₹158,190
कानपुर ₹130,650 ₹158,250
लखनऊ ₹130,650 ₹158,250
भोपाल ₹130,760 ₹158,380
इंदौर ₹130,760 ₹158,380
चंडीगढ़ ₹130,620 ₹158,210
रायपुर ₹130,570 ₹158,150
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

इन शहरों में रेट

पटना में सोने का भाव सबसे कम है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 130,550 रुपये चल रहा है। भोपाल और इंदौर में सोने का भाव सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 130,760 रुपये चल रही है। अगर चांदी की बात करें तो पटना में चांदी का भाव सबसे कम है। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 158,130 रुपये चल रही है। इंदौर और भोपाल में चांदी का दाम 158.380 रुपये प्रति किलो चल रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *