डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में एक भाई ने चचेरे भाई को चाकू मारकर कत्ल कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर बहस हुई, इसकी जानकारी अभी पुलिस (Police) जुटा रही है। मृतक की पहचान वुशु (36) के तौर पर हुई है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया है। घटना थाना 7 के अंतर्गत आने वाले जालंधर (Jalandhar) के पॉश एरिया अर्बन स्टेट फेस-1 (Urban Estate Phase 1) में हुई।

थाना-7 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राइमरी पूछताछ में अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों भाइयों के बीच कब से झगड़ चल रहा था।
किस बात का झगड़ा था, इसकी जांच जारी
थाना 7 के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने यह भी बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों के बीच किस बात विवाद हुआ और यह कितने दिन से चल रहा है। इसकी जांच की जा रही है।







