डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने दीवाली (Diwali) पर डेरा सचखंड बल्लां (Dera Sachkhand Ballan) में नतमस्तक हुए। उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी महाराज (Sant Niranjan Dass ji Maharaj) से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान सुशील रिंकू ने जालंधर (Jalandhar) के डेरा सचखंड बल्ला में काफी समय तक रुके और दीए प्रज्जवलित किया। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने डेरा सचखंड बल्ला में रहकर सेवा की और दीवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी। दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है। उन्होंने इस दौरान डेरा सचखंड बल्ला सभी लोगों से मुलाकात कर दीवाली की बधाई दी।






