डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab By Election: पंजाब विधानसभा की 21-तरन तारन (Tarn Taran) सीट के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की गई है। जिसके बाद गलत तरीके से या अधूरे नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया।
पंजाब (Punjab) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 21-तरन तारन (Tarn Taran) सीट के उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद छह उम्मीदवारों के कागज़ रद्द कर दिए गए। उन्होंने बताया कि 4 कवरिंग उम्मीदवारों और 2 आज़ाद उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं।

राजेश वालिया के नामांकन पत्र रद्द
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कवरिंग उम्मीदवार लीना संधू, शिरोमणि अकाली दल से कवरिंग उम्मीदवार कंचनप्रीत कौर, भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग उम्मीदवार सुच्चा सिंह, तथा आप (आम आदमी पार्टी) से कवरिंग उम्मीदवार राजेश वालिया के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके अलावा, दो आज़ाद उम्मीदवार, लक्खा सिंह और संजीव सिंह के नामांकन पत्र भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सही नहीं पाए गए। उन्होंने आगे बताया कि 24 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि 21-तरन तारन सीट के उप चुनाव के लिए कुल कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।






