डेली संवाद, लुधियाना। Blast in Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट (Verka Milk Plant) में एक बड़ा धमाका (Blast) हुआ है, जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
एयर हीटर में गैस बनने के कारण ब्लास्ट
लुधियाना (Ludhiana) में इस हादसे को लेकर रघुनाथ चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात की है। उन्हें सूचना मिली थी कि एयर हीटर में गैस बनने के कारण ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी थी। एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पांच घायल हैं।

घायलों की पहचान कलुवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई। वहीं मृतक कर्मचारी की पहचान कुनाल जैन के रूप में हुई है। वह हैबोवाल का रहने वाला था और उसकी उम्र 42 साल थी। उसकी पत्नी भी इसी प्लांट में काम करती है।
ट्रायल लेने के दौरान हुआ ब्लास्ट
कुनाल जैन को लेकर दोस्त सुधीर जैन ने कहा कि रात को वह सभी एक बर्थडे पार्टी में थे। इसी दौरान उसे फोन आया और रात को मैनेजर ने प्लांट में बुलाया। उन्होंने बताया कि उसे कहा गया था कि प्लांट का बॉयलर चेक करना है। उसकी छुट्टी थी और ऑफ ड्यूटी होने के बावजूद उसे बुलाया गया। प्लांट में 450 किलो वाले सिलेंडर होते हैं। कल विश्वकर्मा पूजा के बाद रात को उन्हें प्लांट का ट्रायल लेना था। ट्रायल ले रहे थे कि तभी हीटर प्लांट में ब्लास्ट हो गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सतबीर ने आगे कहा कि उसने मना कर दिया था कि रात को बॉयलर का ट्रायल नहीं करेंगे, सुबह करेंगे। रघुनाथ अस्पताल में दो लोग रात को एडमिट थे, उन्हें बाद में डीएमसी ले गए। कुनाल पक्का कर्मचारी था, जबकि उसकी पत्नी कांट्रैक्ट बेस पर काम कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और उसके परिवार को पूरा सहयोग दिया जाए।

वह काम के प्रति डेडिकेटेड था- GM
प्लांट के जीएम दलजीत सिंह ने कहा कि इस घटना में हमने अपना बॉयलर इंचार्ज खो दिया। चार अन्य घायल अब ठीक हैं। जांच के लिए तकनीकी टीम बनाई गई है और रिपोर्ट सबके सामने लाएंगे। उसे प्रेशर देकर नहीं बुलाया गया; वह दिन में आया और बोला कि बॉयलर का ट्रायल हो गया।
वह काम के प्रति डेडिकेटेड था और रात को चेक करने आया क्योंकि सुबह प्लांट शुरू होना था। हाल ही में उसकी प्रमोशन हुई थी। फोरमेन और अन्य कर्मचारी डीएमसी में हैं। मिल्क पाउडर प्लांट शुरू करना था और पहले ऐसा ब्लास्ट नहीं हुआ। उसकी पत्नी भी यहीं काम करती हैं।”






