डेली संवाद, रायपुर। IPS Officer Ratan Lal Dangi accused of sexual harassment News: पुलिस के सीनियर आईपीएस अफसर (IPS Officer) रतनलाल डांगी (IPS Ratan Lal Dangi) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप पुलिस विभाग में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर (SI) की पत्नी ने लगाया है। महिला ने पुलिस मुख्यालय जाकर डीजीपी (DGP) से शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस विभाग में यौन उत्पीड़न का मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) का है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई है। वहीं खुद पर लगे आरोपों पर IPS रतनलाल डांगी (IPS Ratan Lal Dangi) ने कहा है कि मुझे ब्लैकमेल कर फंसाने की साजिश की जा रही है।

सात साल से शारीरिक शोषण
सब इंस्पैक्टर की पीड़ित पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले 7 सालों से आईपीएस डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक, साल 2017 में कोरबा में डांगी से उसकी मुलाकात हुई थी, जब वे एसपी पद पर पदस्थ थे। वहीं से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई, जो आगे बढ़ती गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
महिला का आरोप है कि दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल के माध्यम से डांगी को योग सिखाती थी। बाद में जब डांगी राजनांदगांव और सरगुजा में आईजी बने, तो उन्होंने उसे वीडियो कॉल और संदेशों के जरिए परेशान करना शुरू कर दिया। ये सिलसिला बिलासपुर IG रहते हुए और बढ़ गया।

पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे
महिला ने बताया कि आईपीएस डांगी अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे और न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी वे सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर संपर्क में रहने का दबाव डालते थे। महिला ने कहा कि उसके पास आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद हैं।
मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है
यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आईपीएस रतनलाल डांगी ने कहा है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने पहले ही सीनियर अफसरों को दे दी थी। डांगी के मुताबिक, महिला अब उन्हें बदनाम करने के लिए यह झूठा आरोप लगा रही है।

चाहे IPS हो या IAS, जांच होगी – CM
वहीं, इस मसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि चाहे IPS हो या IAS, अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच जरूर होगी, और अगर जांच में दोष सिद्ध होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने 15 अक्टूबर को दर्ज की गई शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच आईजी आनंद छाबड़ा कर रहे हैं और फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।






