Jagman Samra: सीएम भगवंत मान की फेक वीडियो मामले में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जाने कौन है मास्टरमाइंड

Daily Samvad
6 Min Read
FIR
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/मोहाली। Jagman Samra: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के डीप फेक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में मोहाली स्थित स्टेट साइबर क्राइम थाने ने गंभीर धाराओं के तहत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से नौ लोग वे हैं जिन्होंने इसे शेयर किया है। साइबर सेल अब भी इन वीडियो को शेयर करने वालों पर नजर रखे हुए हैं।

यह कार्रवाई इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह की शिकायत पर की गई। शिकायत के अनुसार संगरूर निवासी जगमन समरा (Jagman Samra) जोकि अभी कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया में रहता है, ने अपने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले सात वीडियो पोस्ट किए।

आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का आदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) की फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मोहाली अदालत ने फेसबुक को 24 घंटे में आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने फेसबुक को निर्देश दिया है कि साइबर क्राइम विभाग द्वारा जानकारी दिए जाने पर ऐसे सभी कंटेंट या मिलते-जुलते आपत्तिजनक पोस्ट तुरंत हटाए और ब्लॉक करे।

इसके साथ ही गूगल को भी आदेश दिए गए हैं कि ऐसा कंटेंट सर्च रिजल्ट में न दिखे। अगर फेसबुक और गूगल द्वारा वीडियो ब्लॉक नहीं किए गए, तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया था।

Jagman Samra
Jagman Samra

फेक वीडियो अपलोड

इधर, पंजाब CM की फेक वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी केस दर्ज होने के बाद बौखला गया है। मोहाली में स्टेट साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज होने के बाद उसने 5 और पोस्टें डालीं, जिनमें फोटो और वीडियो शामिल हैं। इससे पहले वह 2 वीडियो पोस्ट कर चुका था।

आरोपी ने सरकार और पुलिस को चुनौती भी दी है कि वह मीडिया में आमने-सामने बात कर ले। उसने लिखा- ये तो अभी ट्रेलर है। अगर कोई साबित कर दे कि ये वीडियो एआई से बनाई गई हैं, तो उसे एक मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

Notice
Notice

पंजाब पुलिस ने भी भेजा नोटिस

आरोपी की पहचान जगमन समरा के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम को नोटिस भेजा है और उन्हें तुरंत पोस्ट हटाने के लिए कहा है। पुलिस की तरफ से इस संबंध में FIR की कॉपी भी भेजी गई है। अगर इसके बाद भी वीडियो अपलोड हुए तो अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही जगमन समरा के अकाउंट से सीएम की छवि को प्रभावित करने वाली वीडियो आने लगीं, तो सबसे पहले उसे स्टेट साइबर सेल ने ट्रैक किया। इसके बाद मामला तुरंत सीनियर ऑफिसर के ध्यान में लाया गया। बुधवार दोपहर 1 बजे एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन इसके बाद उसने पांच और वीडियो शेयर कर दिए। जिनमें सब कुछ सीएम के खिलाफ थे।

इंस्टाग्राम पर हुआ एक्टिव

पुलिस सूत्रों के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद उसने कुछ पोस्टों के कंटेंट को हाइड कर दिया। इसके बाद वह तुरंत इंस्टाग्राम पर चला गया था, वहां से भी उसने कुछ जानकारी साझा की। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और आगे की कार्रवाई की गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी काफी शातिर है। वह पहले भी इस तरह की पोस्ट शेयर करता रहा है, पुलिस ने उसके अकाउंट से इस तरह की पोस्टें हटवाई थीं। कई दिनों तक इस अकाउंट से ऐसा कुछ नहीं आया था। अब अचानक यह प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई।

Instagram New Guidelines
Instagram New Guidelines

AAP नेताओं ने भी शिकायत दी

पुलिस की तरफ से उन अकाउंट्स की भी निगरानी की जा रही है, जो इस कंटेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कई थानों में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शिकायत भी दी है। उनका कहना है कि सीएम की छवि को बिगाड़ा जा रहा है, इसलिए उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

समरा का अकाउंट बंद

सोशल मीडिया पर बनाए अकाउंट में आरोपी ने लिखा कि वह डबल एफएफ स्टोर में काम करता है और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से पढ़ाई की है। बताया गया है कि वह वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया में रहता है। इस अकाउंट को अब तक 36 हजार लोग फॉलो कर चुके हैं। इसी से ही पोस्टें अपलोड की जा रही हैं। फेसबुक ने इस पेज को ब्लाक कर दिया है।

जगमन समरा ने एक अकाउंट में अपने आप को डबल एफएफ स्टोर का मालिक व सीईओ बताया है। साथ ही लिखा है कि उसने सरकारी रनवीर कालेज संगरूर से एमए की है। इस अकाउंट को 33 हजार लोग फलो कर रहे है। दूसरे अकाउंट में उसने बताया है कि वह उक्त स्टोर में काम करता है और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाल से पढ़ाई की है। इस अकाउंट को 32 हजार लोग फलो कर रहे हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *