डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिला जालंधर के फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। दरअसल, जालंधर (Jalandhar) के मॉडल हाउस स्थित कोट मोहल्ला में बुधवार रात चप्पल फैक्ट्री (Slipper Factory) में भीषण आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

कड़ी मशक्कत कर देर रात आग पर काबू पाया
दमकल विभाग को रात 10:25 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत कर देर रात आग पर काबू पाया। आग बुझाने में दमकल विभाग को लगभग तीन घंटे लगे। इस दौरान पांच से अधिक पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त गाड़ियां बुलानी पड़ीं। फायर ब्रिगेड के लीडिंग फायरमैन नरेश कुमार ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो आग काफी फैल चुकी थी। उन्होंने आशंका जताई कि चलाए जा रहे पटाखों की चिंगारी से यह आग लगी हो सकती है।






