MP News: बड़े उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता के घर में लगी भीषण आग; मौत, पत्नी वेंटिलेटर पर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास सहयोगी और Congress नेता प्रवेश अग्रवाल के घर में लगी आग ने पूरे परिवार को घेर लिया। इस हादसे में प्रवेश अग्रवाल दम घुटने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Daily Samvad
3 Min Read
Congress
Highlights
  • इंदौर के बड़े उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता का निधन
  • पत्नी और बेटियों की हालत गंभीर
  • प्रवेश अग्रवाल के घर में लगी आग ने पूरे परिवार को घेर लिया

डेली संवाद, इंदौर। MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से दुखद खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास सहयोगी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता/उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल (Pravesh Agarwal) का निधन हो गया। एक भयंकर आगजनी की घटना में प्रवेश अग्रवाल के घर में लगी आग ने पूरे परिवार को घेर लिया।

पत्नी और बेटियां भी प्रभावित

इस हादसे में कांग्रेस (Congress) नेता प्रवेश अग्रवाल दम घुटने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके साथ उनकी दो बेटियां, 14 वर्षीय सौम्या और 12 वर्षीय मायरा भी अस्पताल में इलाजाधीन हैं। प्रवेश अग्रवाल के इंदौर सहित कई राज्यों में आटोमोबाइल का कारोबार था। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबी माने जाते थे और ग्वालियर के रहने वाले थे।

Kamal Nath
Kamal Nath

प्रवेश अग्रवाल न सिर्फ एक प्रभावशाली कारोबारी थे, बल्कि उन्होंने ‘सौम्या मोटर्स’ नाम से कार शोरूम की कई शाखाएं भी चलाईं। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी खास पहचान थी। उन्होंने ‘नर्मदा युवा सेना’ की स्थापना भी की थी, जो युवाओं को जोड़ने का एक प्रयास था।

हादसे का पूरा घटनाक्रम

इंदौर में प्रवेश अग्रवाल के घर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा परिवार फंसा हुआ था। आग की चपेट में आने के कारण तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने प्रयास के बावजूद प्रवेश अग्रवाल को बचा नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उनका परिवार इस संकट की घड़ी से जूझ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Congress leader Pravesh Agarwal died
Congress leader Pravesh Agarwal died

कई शोरूम के मालिक थे प्रवेश

उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल कई शोरूम के मालिक थे। सौम्या मोटर्स नाम से इंदौर में उनके कई शोरूम थे। वहीं कई राज्यों में भी उनका कारोबार फैला था। महाराष्ट्र और गुजरात में भी कई आटोमोबाइल की एजेंसियां चलाते थे।

Fire In Civil Hospital
Fire

आग लगने की वजह

सूत्रों के मुताबिक, आग मुख्यत: किचन से शुरू हुई थी। उस वक्त घर में गार्ड मौजूद थे, लेकिन वह मदद के लिए तुरंत आगे नहीं बढ़ सके। स्थानीय पुलिस ने इस गंभीर हादसे की जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड की टीम भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *