डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना में सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) के गणेश नगर में युवकों द्वारा एक युवक से बुरी तरह मारपीट की गई। इस दौरान युवक के सिर पर कड़े से वार किया गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही
वहीं इस घटना की शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल आयुष ने बताया कि वह दोस्त के साथ अपने मोहल्ले आया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ मोहल्ले के ही युवक हेरोइन की सप्लाई देने के लिए बाहर खड़े थे। उक्त युवकों ने आयुष और उसके दोस्त को बुला लिया और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।
सख्त कार्रवाई की मांग
हमलावरों ने आयुष से सिर पर कड़े से हमला कर दिया और उसके दोस्त को भी बुरी तरह पीट दिया और उनकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी। इसे लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।







