डेली संवाद, जालंधर। Raman Arora AAP MLA Jalandhar Central News Update: सैंट्रल जेल से बाहर आए जालंधर सैंट्रल (Jalandhar Central) हलके से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) फिर से सक्रिय हो रहे हैं। दीवाली पर सोशल मीडिया में उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक पोस्टर के बाद सियासी गलियारे में चर्चा गरम हो गई है।
जालंधर (Jalandhar) सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora MLA AAP) करीब 100 दिन जेल में रहे। उनपर करप्शन का आरोप है। रमन अरोड़ा (Raman Arora) के जेल जाने के बाद जालंधर सैंट्रल हलके में उपचुनाव (By Election Jalandhar) की पूरी तैयारी थी, लेकिन रमन अरोड़ा ने न तो अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया और न ही कानूनन उन्हें सस्पैंड किया जा सका।

नितिन कोहली हैं प्रभारी
इधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर सैंट्रल हलके (Jalandhar Central Assembly) से कारोबारी खेल प्रमोटर व हाकी पंजाब के अध्यक्ष नितिन कोहली (Nitin Kohli) को प्रभारी नियुक्त कर पब्लिक में ये मैसेज दिया कि आज से जालंधर सैंट्रल हलके की कमान इन्हीं के पास रहेगी और सारा कामकाज यही देखेंगे।

नितिन कोहली सक्रिय हुए और युद्ध स्तर पर जालंधर सैंट्रल हलके में काम करवाना शुरू कर दिया। यहां तक कि जो काम किसी सरकारी फंड से नहीं हो सकता था, ये फिर देरी होती तो उसे नितिन कोहली ने निजी पैसे से करवाया। खासकर सड़कों का निर्माण, रिपेयर और सफाई को लेकर वे काफी सक्रिय हैं।
100 दिन बाद जेल से बाहर आए MLA
इसी दौरान रमन अरोड़ा को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। वे करीब 100 दिन बाद जेल से बाहर निकले। जेल से बाहर आने के बाद वे कुछ दिन अज्ञातवास में रहे। उनके जानने वाले बताते हैं कि वे राजस्थान में बालाजी की शरण में थे। पूजा पाठ कर रहे थे।

पंजाब में राज्यसभा सदस्य के चुनाव के दौरान एक घटना हुई। राजस्थान के नवनीत चतुर्वेदी ने एक फ्राड किया। नवनीत ने आम आदमी पार्टी के करीब 10 विधायकों के हस्ताक्षर वाले एक पत्र के साथ राज्य़सभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया। इसमें जालंधर सैंट्रल से AAP के विधायक रमन अरोड़ा का नाम भी था, जो उन्हें प्रपोज कर रहे थे।
फेसबुक पर किया पोस्ट
इसके बाद रमन अरोड़ा ने अपने फेसबुक वाल पर पहला पोस्ट डाला। जिसमें उन्होंने जालंधर सैंट्रल हलके के आम आदमी पार्टी के विधायक के तौर पर किसी नवनीत चतुर्वेदी को कोई साइन करके पत्र नहीं दिय़ा। 22 मई 2025 के बाद यह उनका फेसबुक पर पहला पोस्ट था।
रमन अरोड़ा ने 14 अक्टूबर को फेसबुक पर विधायक के लेटर हेड वाली एक चिट्ठी पोस्ट की। जिसमें नवनीत चतुर्वेदी द्वारा किए गए फ्राड के बारे में बताया। इसके बाद अब 21 अक्टूबर को उन्होंने दीवाली की बधाई को लेकर एक पोस्ट किया, जिसके बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है।
दीवाली पोस्टर से मची हलचल
रमन अरोड़ा ने लिखा – सारे देशवासियों को दिवाली के पवित्र त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं। इस पोस्टर में रमन अरोड़ा की फोटो, आम आदमी पार्टी का लोगो और जालंधर सैंट्रल हलके का विधायक लिखा गया है। इस पोस्टर के बाद पार्टी में हलचल शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
रमन अरोड़ा के इस पोस्टर वाले पोस्ट को 1100 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, 470 लोगों ने कमेंट किया और 37 लोगों ने इसे शेयर किया। जिससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि विधायक रमन अरोड़ा फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं। इस पोस्टर के बाद सियासी गलियारे में यहां तक चर्चा है कि रमन अरोड़ा वापसी कर रहे हैं।
सैंट्रल हलके की सीट अहम
जालंधर सैंट्रल हलके की सीट हर पार्टी के लिए सबसे अहम है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा ने महज 150 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी राजिंदर बेरी को हराया था। हैरानी की बात तो यह था कि कपड़ा विक्रेता रमन अरोड़ा को कांग्रेसी नेता राजिंदर बेरी ही राजनीति में लेकर आए थे।
अब विधानसभा चुनाव में करीब डेढ़ साल बचे हैं। ऐसे में विधायक रमन अरोड़ा का फिर से सक्रिय होना आम आदमी पार्टी के जालंधर सैंट्रल हलके के प्रभारी नितिन कोहली के लिए चुनौती होगा।
राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि आम आदमी पार्टी में जालंधर से लेकर चंडीगढ़ और दिल्ली हाईकमान तक नितिन कोहली की मजबूत पकड़ है, जिससे ब्यूरोक्रेसी से लेकर संगठन, सरकार और पार्टी में कोहली की ही चलेगी।








