Varinder Ghuman: बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर घुम्मन को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, पूर्व सांसद ने कहा- जांच के लिए पैनल गठित हो

एक्टर वरिंदर घुम्मन की श्रद्धांजलि सभा थी। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि उनकी आप सरकार से अपील है कि एक पैनल गठित करके घुम्मन की मौत मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि उनके फैंस सहित परिवार को पता चल सके कि उनकी मौत किस कारण से हुई।

Daily Samvad
5 Min Read
Varinder Singh Ghuman Death
Punjab Government
Highlights
  • पंजाबी एक्टर करतार चीमा और परमजीत सिंह सोही पहुंचे
  • परमजीत सिंह ने कहा कि घुम्मन पंजाब का शेर था
  • अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में हुई थी घुम्मन की मौत
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Varinder Ghuman Jalandhar Bodybuilder Antim Ardas Bhog News: बालीवुड एक्टर और जालंधर के बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। अंतिम अरदास के मौके पर पंजाबी एक्टर करतार चीमा और परमजीत सिंह सोही पहुंचे। परमजीत सिंह ने कहा कि घुम्मन पंजाब का शेर था।

जालंधर (Jalandhar) में आयोजित वरिंदर घुम्मन (Varinder Ghuman) की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए एक्टर परमजीत सिंह सोही ने एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वरिंदर घुम्मन पहली बार मुंबई आए, तो मराठे लोग उनको देखकर हैरान हो गए कि इतना लंबा-चौड़ा गबरू कहां से आ गया।

Varinder Singh Ghuman Death News
Varinder Singh Ghuman Death News

घुम्मन की मौत मामले की निष्पक्ष जांच

वरिंदर घुम्मन को श्रद्धांजलि देने जालंधर कैंट से आप नेता राजविंदर थियाड़ा, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और महेंद्र सिंह केपी भी पहुंचे। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि उनकी आप सरकार से अपील है कि एक पैनल गठित करके घुम्मन की मौत मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि उनके फैंस सहित परिवार को पता चल सके कि उनकी मौत किस कारण से हुई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

वरिंदर घुम्मन के परिवार ने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। परिवार का आरोप है कि घुम्मन की मौत 9 अक्टूबर को अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुई हार्ट अटैक के कारण हुई। इसे लेकर परिवार ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला था, जिसमें हर पार्टी के नेता शामिल हुए थे।

Varinder Ghuman
Varinder Ghuman

ऐसे हुई घुम्मन की मौत

आपको बता दें कि वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी अचानक उनके कंधे की नस दब गई। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

6 अक्टूबर को उन्होंने जालंधर में मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) करवाया था, ताकि इंजरी का असल कारण पता चल सके। वरिंदर घुम्मन इसी MRI की रिपोर्ट को लेकर अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे। जहां उनकी जांच हुई और डॉक्टर्स ने 9 अक्टूबर को सर्जरी सजेस्ट की थी।

घुम्मन का आया हार्ट अटैक

फोर्टिस के मीडिया बुलेटिन के अनुसार वरिंदर घुम्मन की सर्जरी दोपहर 3 बजे सफलतापूर्ण हो गई थी। 3.35 बजे के करीब उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें रिवाइव करने के प्रयास किए गए। लेकिन तकरीबन 5.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 10 अक्टूबर को घुम्मन का जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया।

Varinder Singh Ghuman and Salman Khan
Varinder Singh Ghuman and Salman Khan

परिवार ने उठाए थे मौत पर सवाल

वरिंदर घुम्मन की मौत पर दोस्तों ने सवाल उठाए थे। दोस्तों का आरोप था कि घुम्मन की बॉडी नीली पड़ गई थी और अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की। दोस्तों और डॉक्टरों के बीच इस मामले में बहस भी हुई। डॉक्टर अनिकेत ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान और बाद में दी गई सभी दवाओं का रिकॉर्ड फाइल में दर्ज है।

जब दोस्तों ने सीसीटीवी की मांग की तो अस्पताल ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में कैमरा नहीं है, केवल बाहर की फुटेज उपलब्ध है, जिसमें घुम्मन का बेड नजर नहीं आता। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने दोस्तों को सीसीटीवी रूम ले जाकर जानकारी दी।

Cabinet Minister Mohinder Bhagat
Cabinet Minister Mohinder Bhagat

मंत्री भगत ने कहा था- जांच करवाई जाएगी

वरिंदर घुम्मन के घर शोक जताने पहुंचे जालंधर वेस्ट हलके के विधायक और पंजाब मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा था कि घुम्मन की मौत के पीछे जो भी कारण होंगे, उनकी जांच करवाई जाएगी। जो भी कसूरवार पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने CM भगवंत मान से भी इस संबंध में बात की है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *