डेली संवाद, जालंधर। Varinder Ghuman Jalandhar Bodybuilder Antim Ardas Bhog News: बालीवुड एक्टर और जालंधर के बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। अंतिम अरदास के मौके पर पंजाबी एक्टर करतार चीमा और परमजीत सिंह सोही पहुंचे। परमजीत सिंह ने कहा कि घुम्मन पंजाब का शेर था।
जालंधर (Jalandhar) में आयोजित वरिंदर घुम्मन (Varinder Ghuman) की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए एक्टर परमजीत सिंह सोही ने एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वरिंदर घुम्मन पहली बार मुंबई आए, तो मराठे लोग उनको देखकर हैरान हो गए कि इतना लंबा-चौड़ा गबरू कहां से आ गया।

घुम्मन की मौत मामले की निष्पक्ष जांच
वरिंदर घुम्मन को श्रद्धांजलि देने जालंधर कैंट से आप नेता राजविंदर थियाड़ा, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और महेंद्र सिंह केपी भी पहुंचे। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि उनकी आप सरकार से अपील है कि एक पैनल गठित करके घुम्मन की मौत मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि उनके फैंस सहित परिवार को पता चल सके कि उनकी मौत किस कारण से हुई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वरिंदर घुम्मन के परिवार ने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। परिवार का आरोप है कि घुम्मन की मौत 9 अक्टूबर को अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुई हार्ट अटैक के कारण हुई। इसे लेकर परिवार ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला था, जिसमें हर पार्टी के नेता शामिल हुए थे।

ऐसे हुई घुम्मन की मौत
आपको बता दें कि वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी अचानक उनके कंधे की नस दब गई। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
6 अक्टूबर को उन्होंने जालंधर में मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) करवाया था, ताकि इंजरी का असल कारण पता चल सके। वरिंदर घुम्मन इसी MRI की रिपोर्ट को लेकर अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे। जहां उनकी जांच हुई और डॉक्टर्स ने 9 अक्टूबर को सर्जरी सजेस्ट की थी।
घुम्मन का आया हार्ट अटैक
फोर्टिस के मीडिया बुलेटिन के अनुसार वरिंदर घुम्मन की सर्जरी दोपहर 3 बजे सफलतापूर्ण हो गई थी। 3.35 बजे के करीब उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें रिवाइव करने के प्रयास किए गए। लेकिन तकरीबन 5.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 10 अक्टूबर को घुम्मन का जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया।

परिवार ने उठाए थे मौत पर सवाल
वरिंदर घुम्मन की मौत पर दोस्तों ने सवाल उठाए थे। दोस्तों का आरोप था कि घुम्मन की बॉडी नीली पड़ गई थी और अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की। दोस्तों और डॉक्टरों के बीच इस मामले में बहस भी हुई। डॉक्टर अनिकेत ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान और बाद में दी गई सभी दवाओं का रिकॉर्ड फाइल में दर्ज है।
जब दोस्तों ने सीसीटीवी की मांग की तो अस्पताल ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में कैमरा नहीं है, केवल बाहर की फुटेज उपलब्ध है, जिसमें घुम्मन का बेड नजर नहीं आता। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने दोस्तों को सीसीटीवी रूम ले जाकर जानकारी दी।

मंत्री भगत ने कहा था- जांच करवाई जाएगी
वरिंदर घुम्मन के घर शोक जताने पहुंचे जालंधर वेस्ट हलके के विधायक और पंजाब मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा था कि घुम्मन की मौत के पीछे जो भी कारण होंगे, उनकी जांच करवाई जाएगी। जो भी कसूरवार पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने CM भगवंत मान से भी इस संबंध में बात की है।






