Gold and Silver Rate: सोना-चांदी के दाम हुए धड़ाम, सस्ता हो गया गोल्ड, चांदी में 31,000 की गिरावट

Daily Samvad
4 Min Read
Gold and Silver Rate

डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Gold and Silver Rate Today news Update: सोना और चांदी लगातार टूटते जा रहे हैं। सोने (Gold) और चांदी (Silver) के रेट दीवाली (Diwali) के बाद घटते जा रहे हैं। सोना और चांदी के रेट कम हो गए हैं। क्योंकि मार्केट में सोने और चांदी की डिमांड घट गई है।

जानकारी के मुताबिक सोने (Gold) की कीमत एक हफ्ते में 9,356 रुपए घटकर 1,21,518 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। जो अब लगातार घट रही है।

Gold and Silver Price Today
Gold and Silver Price Today

कितना सस्ता हुआ सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 24 अक्टूबर को सोने की कीमत में 1,836 रुपए की गिरावट हुई। इससे पहले गुरुवार को इसके दाम 1,23,354 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं, चांदी में 4,417 रुपए की गिरावट देखने को मिली और 1,47,033 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। कल इसकी कीमत ₹1,51,450 प्रति किलोग्राम थी। ये अपने ऊपरी स्तर से चांदी ₹31,067 सस्ती हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

22K सोने की कीमत

  • तनिष्क: ₹1,15,400/10gm
  • कल्याण: ₹1,14,000/10gm
  • मालाबार: ₹1,14,000/10gm
  • कार्टलेन: ₹1,16,590/10gm
  • भीमा ज्वेलर्स: ₹1,13,180/10gm

सोना-चांदी के दाम में गिरावट

दीवाली जैसे फेस्टिवल के बाद इंडिया में सोने-चांदी की खरीदारी का सिलसिला थम गया। इससे सोना-चांदी की डिमांड में कमी आई है। सोना-चांदी को ‘सेफ-हेवन’ माना जाता है, यानी मुश्किल वक्त में लोग इन्हें खरीदते हैं। ग्लोबल टेंशन के कम होने से इसमें गिरावट आई है।

निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) दिखा रहे थे कि कीमतें ओवरबॉट जोन में पहुंच चुकी थीं। इसलिए ट्रेंड फॉलोअर्स और डीलर्स ने बिकवाली शुरू कर दी है।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

सोना चांदी कितना महंगा हुआ था

इस साल अब तक सोने की कीमत 45,356 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब ₹1,21,518 रुपए हो गया है।

चांदी का भाव भी इस दौरान 61,016 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब ₹1,47,033 रुपए प्रति किलो हो गई है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं, तो हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

 कीमत क्रॉस चेक जरूर करें

सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *