डेली संवाद, लुधियाना। Holiday News: अक्तूबर का पूरा महीना छुट्टियों भरा रहा वहीं नवंबर शुरू होते ही सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल, पंजाब (Punjab) में एक और सरकारी छुट्टी (Government Holiday) आने वाली है।
5 नवंबर को छुट्टी का ऐलान
नवंबर महीने में पंजाब (Punjab) और देशभर के बच्चों के लिए छुट्टियों का दौर जारी रहेगा। अक्टूबर में त्योहारों की वजह से कई छुट्टियां हो चुकी हैं, और अब नवंबर में भी कुछ खास दिन छुट्टी के रूप में मनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
5 नवंबर, बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के मौके पर पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी रहेगी। इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। पंजाब सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर में 5 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है।
16 नवंबर और 25 नवंबर को सरकारी छुट्टियां रहेंगी
वहीं इसके अलावा 16 नवंबर को करतार सिंह सराभा की शहादत और 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के दिन भी सरकारी छुट्टियां रहेंगी। इन अवसरों पर न केवल सरकारी कामकाज प्रभावित होगा, बल्कि लोग धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर भी पाएंगे।






