डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिले जालंधर (Jalandhar) में कोर्ट में हंगामा होने की जानकारी प्राप्त हुए है। जानकरी के मुताबिक, आज कोर्ट (Court) परिसर में एक व्यक्ति ने महिला वकील को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान काफी हंगामा हुआ।
जज के सामने महिला वकील को थप्पड़ मारा
मौके पर कोर्ट में मौजूद वकील साथियों ने थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को काबू करके थाना नई बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया है। व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जालंधर (Jalandhar) में कोर्ट में एक वकील के पास जूनियर महिला वकील काम करती है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आज शुक्रवार कोर्ट में जज के सामने गवाही के दौरान महिला वकील ने उक्त व्यक्ति को धीरे आवाज में बात करने के लिए कहा था। इसी बीच गुस्साए व्यक्ति ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर कोर्ट में मौजूद साथी वकीलों ने व्यक्ति मौके पर काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया।






