Firing News: पंजाब में चल रही पार्टी में चली गोलियां, मची अफरा-तफरी

Daily Samvad
3 Min Read
Firing In Punjab

डेली संवाद, लुधियाना। Firing News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से एक नामी ढाबे में गोलियां चलने की खबर सामने आई है। गोलियों की आवाज से ढाबे पर भगदड़ मच गई, लोग अपनी जगह से उठ भागे। मिली जानकरी के अनुसार, डेहलों के मालेरकोटला रोड स्थित ग्रीनवुड ढाबे की पार्किंग में कार सवार ने बर्थडे केक काटते-काटते अचानक पिस्तौल निकाल हवा में गोलियां (Firing) चला दीं।

Fight
Fight

बाऊंसर ने रोकने की कोशिश की

लुधियाना (Ludhiana) के ढाबे के बाहर ड्यूटी पर तैनात बाऊंसर तनवीर सिंह ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी युवक ने उसे धमकाया और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश तक की। इसके बाद सभी आरोपी अपनी गाड़ियों में सवार होकर मालेरकोटला की तरफ फरार हो गए।

तनवीर सिंह ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाऊंसर की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात व्यक्तियों और 4 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Firing
Firing

हवा में गोलियां दागी

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात करीब 11 बजे के करीब एक वरना और एक स्कॉर्पियो कार में 2 युवक, 4 महिलाएं और एक बच्चा ग्रीनवुड ढाबे में पहुंचे थे। वे अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। पहले तो उन्होंने केक काटा, फिर पार्किंग में ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसी बीच एक युवक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और हवा में गोलियां दाग दीं। ढाबे पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार फायरिंग के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। लोग बच्चों को लेकर इधर-उधर भागे, कई परिवार आधे खाए खाने की टेबल छोड़कर बाहर निकल गए।

आरोपियों की तलाश तेज

बाऊंसर तनवीर सिंह ने गाड़ियों के नंबर नोट कर पुलिस को मुहैया कराए हैं जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गोली चलाने में इस्तेमाल पिस्तौल लाइसैंसी थी या अवैध। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद ही साफ होगा कि गोलियां किस मकसद से चलाई गईं। कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *