Holiday: बैंकों में क्या आज रहेगी छुट्टी? क्या लेनदेन नहीं होगा? आज कहां-कहां है छुट्टी, यहां पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read
Holiday

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Holiday in Bank News Update: क्या आज छुट्टी है? शनिवार (Saturday) को अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है। खासकर बैंकिंग सैक्टर (Banking Sector) से जुड़े लोगों के लिए शनिवार की छुट्टी (Holiday) को लेकर असमंजस रहती है, क्योंकि रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन ही ऐसी है।

आज यानि 25 अक्टूबर शनिवार (Saturday) का दिन है। महीने के कुछ शनिवार बैंक बंद (Bank closed today or not) रहते हैं। इसलिए लोगों के मन में कन्फ्यूजन होती है कि इस शनिवार (Saturday) बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे या नहीं। आरबीआई (RBI) के नियम के अनुसार महीने के दूसरे और चौथे शनिवार बैंक बंद रहते हैं। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या आज बैंक बंद है?

Bank Holidays
Bank Holidays

Bank Holiday Today: क्या आज बैंक बंद है?

आज यानी 25 अक्टूबर को इस महीने का चौथा शनिवार है। यहीं कारण है कि आज देशभर के प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप अगले हफ्ते भी बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि आने वाले हफ्ते बैंक 5 दिन बंद रहेंगे। आईए अब छुट्टियों की लिस्ट देख लेते हैं।

Bank Holiday This week: आने वाले हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

तारीख कारण शहर
25 अक्टूबर चौथा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी) सभी जगह
26 अक्टूबर रविवार(साप्ताहिक छुट्टी) सभी जगह
27अक्टूबर छठ पूजा पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार
28 अक्टूबर छठ पूूजा झारखंड, बिहार
31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती गुजरात
Holiday News
Holiday News

ऐसे निपटाएं काम?

आज भी कई जरूरी काम के लिए हमें बैंक जाने की जरूरत होती है। लेकिन बैंक से जुड़े कुछ ऐसे काम भी है, जो घर बैठे ऑनलाइन आसानी से हो जाते हैं। आज आप बिना चेक दिए, किसी भी व्यक्ति को 1 लाख रुपये तक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

आज हम चंद मिनटों में किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक से जुड़ी कई सर्विस उनकी वेबसाइट से ले सकते हैं। कैश के लिए आप घर के पास मौजूद एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजैक्शन तक मुफ्त है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *