डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Phillaur SHO Bhushan Kumar Sexual Harassment Case: जालंधर में फिल्लौर के सस्पैंड SHO भूषण कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उनका परिवार सामने आया है। सस्पैंड SHO के बेटे और पत्नी ने कहा कि भूषण कुमार बेकसूर हैं, उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। उनका आरोप है कि प्रशासन एक तरफा बात सुन रहा है।
सस्पैंड एसएचओ भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के बेटे ने दावा किया है कि उनके पास आरोप लगाने वाली महिला का वीडियो है। वह रेप केस सैटल करने के लिए 5 लाख रुपए मांग रही थी। महिला को पैसा नहीं मिल पाया और मनमुताबिक केस दर्द नहीं हुआ तो उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर फंसा दिया।
सस्पैंड एसएचओ भूषण (Bhushan Kumar) के बेटे ने दावा किया कि पिता को फंसाने वाले जरनैल सिंह और राम नामक व्यक्ति ब्लैकमेलर हैं और कई थानों में इनके खिलाफ केस दर्ज है। यह लोग ब्लैकमेलर हैं, जो लोगों से पैसा ऐंठते हैं।

महिला की रिकॉर्डिंग सुनाई
सस्पैंड एसएचओ भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के बेटे ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महिला ने पांच लाख रुपए मांगे थे, इसके उनके पास सबूत हैं। उसने एक रिकॉर्डिंग भी सुनाई जिसमें एक महिला SHO से पांच लाख रुपए देने पर केस रफा-दफा करवाने की बात कह रही है।
इस रिकार्डिंग की डेली संवाद (Daily Samvad) पुष्टि नहीं करता है। इस रिकॉर्डिंग के हवाले से सस्पैंड SHO के बेटे ने दावा किया कि पैसा न मिल पाने पर कुछ लोगों के साथ मिलकर महिला ने उसके पिता को गलत ढंग से फंसाया है।

सस्पैंड SHO के बेटे क्या कहा
सस्पैंड SHO के बेटे ने कहा कि उसके पिता भूषण कुमार ने 35 साल की सर्विस में जालंधर के कई थानों में काम किया। इस दौरान कई लोगों के गलत धंधे बंद करवाए। उन्होंने गौशाला चलाने वाले एक शख्स का नाम लेते हुआ कहा कि उसके भतीजे को पिता ने चोरी के केस में थाने बुलाया था। इसकी रंजिश में वह भी महिला के साथ मिलकर गलत ढंग से फंसा रहा है, क्योंकि इस वक्त वो मौजूदा सरकार में वर्कर है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बेटे ने कहा कि दूसरी रिकॉर्डिंग में जिन लड़कियों ने गलत शब्दावली यूज करने का आरोप लगाया वो भी गलत है। जो रिकॉर्डिंग पेश की गई है, वो एडिट की गई है। जिस दिन की ये रिकॉर्डिंग है, उस दिन मेरे पिता छुट्टी पर थे। बनियान में बैठे थे। लड़की का फोन आया तो उसे थाने जाने के लिए कहा। मगर लड़की पिता से मिलने पर अड़ गई। इसके बाद वह उसे मिलने आने के लिए रास्ता बता रहे थे। इससे गलत ढंग से पेश किया गया।

स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे
परिवार ने बताया कि उनको रोजाना धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। परिवार का आरोप है कि कुछ लोग उनसे पैसे की डिमांड कर रहे हैं। हमारे बच्चे डर के मारे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ये लोग पता नहीं क्या कर दें। परिवार सारा डरा हुआ है। हम बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
भूषण कुमार के परिवार ने कहा कि हम एक बार मान भी लेते हैं कि महिलाओं की रिकॉर्डिंग सामने आने वाली बात में सच्चाई है। हमारे पिता पर पर्चा किया जा चुका है। अगर गलती हमारे पिता की है तो हमें क्यों धमकाया जा रहा है। हमें क्यों बार-बार कॉल की जा रही है।

महिला आयोग को प्रूफ दे दिए
बेटे ने कहा कि हमने पंजाब महिला कमीशन से मिलने की कोशिश की लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद हमने सभी सबूत एक पेन ड्राइव में डालकर महिला कमीशन को दे दिए हैं। इसमें उसी महिला की वीडियो भी है। 23 अगस्त से लेकर अब तक के सभी सबूत दिए गए हैं।
सस्पैंड SHO के बेटे ने कहा कि जिस महिला ने मेरे पिता पर आरोप लगाए हैं, उसे पता था कि लड़के और लड़की के बीच रिलेशन हैं। अब लड़के से पैसा हड़पने के लिए ये सब किया जा रहा है। हम तो पहले दिन से कह रहे हैं कि जब 23 अगस्त को पहली बार महिला थाने आई थी, तब से अब तक के सभी सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जाएं।

जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि 24 अगस्त को फिल्लौर एरिया की रहने वाली पहली पीड़िता थाने में आई। उसने शिकायत दी कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के ने रेप किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि SHO ने इस केस में FIR करने की बजाय उसी से गंदी बातें करनी शुरू कर दीं। इसके बाद उसने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली।
केस दर्ज न होने पर वह उसे बार-बार बुलाने लगा। अकेले आने को कहने लगा। मैं तंग आकर लोक इंसाफ मंच से मिली और मामले को महिला कमीशन के ध्यान में लाया गया। इसके बाद कमीशन ने संज्ञान लेते हुए एसएचओ को लाइन हाजिर करवा दिया।
पीड़िता महिला सामने आई
12 अक्तूबर को दूसरी पीड़िता लोक इंसाफ मंच के सदस्यों से मिली और अपनी समस्या बताई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ भी SHO ने गलत व्यवहार किया। उसे अपने कमरे में अकेले बुलाया। वह भी अपनी किसी शिकायत के लिए एक बार थाने गई थी।
इसके बाद से SHO ने नंबर निकालकर उसे फोन करना शुरू कर दिया। वह इतना तंग आ गई कि घर तक छोड़ दिया। परिवार ने कई बार कहा कि बेटी विदेश चली गई है, लेकिन मेरा पीछा नहीं छोड़ा।

भूषण कुमार की सफाई
फिल्लौर थाने के SHO रहे भूषण कुमार पर एक महिला और कुछ लड़कियों ने डबल मीनिंग बातें करने के आरोप लगाए थे। इसके चलते SHO को पहले सस्पेंड करने के बाद लाइन हाजिर किया जा चुका है। इसके बाद FIR दर्ज की गई थी।
महिला आयोग ने भी SHO को खूब लताड़ लगाई थी। अब SHO के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाया जा चुका है। इस मामले में एक हफ्ता पहले SHO भूषण कुमार ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसे पाकिस्तान डॉन भट्टी से धमकी दिलवाई जा रही है।
उस पर आरोप लगवाने लोग माफिया से जुड़े हैं और उसने किसी भी महिला से कोई गलत व्यवहार नहीं किया है। महिला आयोग के सामने भी SHO ने दावा किया था कि अगर वह गलत हैं तो थाने के CCTV कैमरे चैक करवाए जा सकते हैं।






