Verka Price Hike: त्योहारों के सीजन में वेरका ने किया धमाका, दामों में की बढ़ौतरी, जाने नए रेट

पंजाब और चंडीगढ़ में वेरका ने अपनी Lassi के पैकेट की कीमत 30 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए कर दी है। इसके साथ ही पैकिंग में भी बदलाव किया गया है।

Daily Samvad
2 Min Read
Verka Price Hike
Highlights
  • त्योहारों के सीजन में वेरका ने किया धमाका
  • लस्सी पर ₹5 बढ़ाए
  • 800ML का पैकेट भी 900ML का मिलेगा

डेली संवाद, चंडीगढ़। Verka Price Hike: वेरका (Verka) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक वेरका ने दाम बढ़ा दिए हैं। पंजाब और चंडीगढ़ में वेरका ने अपनी लस्सी (Lassi) के पैकेट की कीमत 30 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए कर दी है। इसके साथ ही पैकिंग में भी बदलाव किया गया है।

कीमत 30 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए

पहले 800 मिलीलीटर की पैकिंग अब 900 मिलीलीटर की हो गई है। नई पैकिंग आज से मार्केट में उपलब्ध है। दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यों में यह पैकिंग ₹40 में बिकेगी।

उधर, सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने वेरका के दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में कटौती करने की घोषणा करते हुए संशोधित कीमतें 22 सितंबर से लागू करने का ऐलान किया था। जिसमें बताया गया था कि कीमतें भारत सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों के अनुरूप होंगी। इसके तहत आवश्यक डेयरी उत्पादों पर करों में कमी की गई है।

22 सितंबर से होनी थी कीमतों में कटौती

सीएम ने कहा था कि वेरका किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड का एक भरोसेमंद ब्रांड है। वेरका ने अपने दूध और दुग्ध उत्पादों की लोकप्रिय श्रेणी की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी करने का निर्णय लिया है। 22 सितंबर से उपभोक्ताओं को वेरका घी 30 से 35 रुपए प्रति लीटर/किलोग्राम सस्ता हो जाएगा।

Verka Milk Price Hike
Verka Price Hike

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसके अलावा टेबल बटर की कीमत 30 रुपए प्रति किलो, अन साल्टेड बटर की कीमत 35 रुपए प्रति किलो, प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपए प्रति किलो और यूएचटी दूध (स्टैंडर्ड, टोंड और डबल टोंड) की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर घटाई जाएगी। आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में भी 10 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है और पनीर की कीमत भी 15 रुपए प्रति किलो घटाई जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *