डेली संवाद, चंडीगढ़। Hansraj Raghuwanshi received death threats demanded a ransom of 15 lakh Rupees: फेमल भजन सिंगर हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) को जान से मारने की धमकी और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का गुर्गा बताने वाले एक व्यक्ति ने गायक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार, राहुल कुमार नागड़े की हंसराज रघुवंशी से पहली मुलाकात वर्ष 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में हुई थी।

रघुवंशी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट
राहुल कुमार नागड़े ने खुद को गायक का प्रशंसक बताते हुए उनसे नजदीकी संबंध बना लिए। धीरे-धीरे उसने गायक की निजी जिंदगी तक पहुंच बना ली। राहुल ने हंसराज रघुवंशी नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और खुद को हंसराज का छोटा भाई बताने लगा।
पुलिस के मुताबिक राहुल कुमार नागड़ ने बड़ा कांड किया। इतना ही नहीं, वह 2023 में गायक की शादी में बिना बुलाए शामिल हुआ और परिवार व टीम के सदस्यों के मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिए।
गैंगस्टरों के नाम पर रंगदारी
राहुल कुमार नागड़े ने फोन और वाट्सएप (WhatsApp) काल के जरिए गायक हंसराज रघुवंशी की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। उसने खुद को लारेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया और गोल्डी बराड़ गैंग से संबंध होने का दावा किया।
शिकायत के अनुसार, राहुल ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जीरकपुर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

गायक की लोकप्रियता का शोषण किया
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पिछले तीन वर्षों में योजनाबद्ध तरीके से गायक की लोकप्रियता का शोषण किया और अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि राहुल ने गायक की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए 2024 में प्रशंसकों से पैसे और उपहार वसूलने शुरू कर दिए।
वह खुद को हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) का छोटा भाई बताकर लोगों से संपर्क करता और उन्हें धोखा देता था। जब गायक के कार्यालय में इस संबंध में शिकायतें आने लगीं, तो मई 2025 में हंसराज रघुवंशी ने उसे इंस्टाग्राम पर अनफालो कर दिया। इससे नाराज होकर राहुल ने गायक और उनके परिवार को धमकियां देनी शुरू कर दीं।







