Punjab News: पंजाब में गटर में गिरा मासूम, चिल्लाने की आवाज सुन लोग दौड़े

लुधियाना में एक बच्चा अचानक से सीवर में गिर गया। वह अंदर ही काफी देर तक चिल्लाता रहा। बच्चों की चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद एक युवक ने बच्चे के हाथ खींचकर उसे बाहर निकाला। इस खौफनाक मंजर का Video भी सामने आया है। जिससे निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है।

Daily Samvad
3 Min Read
Child falls into sewer in Ludhiana
Highlights
  • निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई
  • लुधियाना में सीवर में गिरा बच्चा
  • सीवर के पास में एक स्कूल भी

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में 5 साल के मासूम के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) में एक बच्चा अचानक से सीवर में गिर गया। वह अंदर ही काफी देर तक चिल्लाता रहा। पास में जा रहे दूसरे बच्चे ने शोर मचाकर वहां लोगों को इकट्ठा किया।

A young man from the neighborhood heard the child's cries and pulled him out
A young man from the neighborhood heard the child’s cries and pulled him out

सीवर के पास में स्कूल भी

इसके बाद एक युवक ने बच्चे के हाथ खींचकर उसे बाहर निकाला। इस खौफनाक मंजर का वीडियो (Video) भी सामने आया है। जिससे निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है। कर्मचारी सफाई के बाद गटर खुला छोड़ गए। सीवर के पास में ही एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। स्कूल के बच्चे सामने बने पार्क में खेलने के लिए आते हैं। हादसे में बच्चे को कुछ मामूली चोटें भी आई।

लोगों का कहना है कि कॉलोनी में बीच रास्ते में मेनहोल का ढक्कन खुला था। इसके लिए कई बार अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं। साथ ही कालोनी में कई और सीवर के ढक्कन खुले हैं। पास में ही एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। अब घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है।

कॉलोनी वालो ने ये आरोप लगाए

कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाए कि आए दिन मेनहोल के ढक्कन खुले रहते हैं। ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है, इसके बाद भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।

The child fell into the sewer, covered in mud, and suffered minor injuries
The child fell into the sewer, covered in mud, and suffered minor injuries

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पास में ही दशमपिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। कॉलोनी में बने पार्क में स्कूल के बच्चे खेलने आते हैं। कॉलोनी निवासी रवि कुमार का कहना है कि मुहल्लेवालों ने गाली में पाठ रखा था। इसके लिए निगम कर्मचारी सफाई करने आए, लेकिन सीवरेज का ढक्कन बंद नहीं किया।

सख्त कार्रवाई करेंगे- MLA

हलका विधायक दलजीत सिंह भोला गारेवाल ने कहा की इस मामले की अभी जानकारी नहीं है। इस घटना की जांच कराई जाएगी। अगर किसी निगम अधिकारी की गलती हुई तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *