डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab Power Cut News: पंजाब के कई इलाकों में कल बिजली गुल रहेगी। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited) के अफसरों ने लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कई इलाके में 27 अक्टूबर को शहर के विभिन्न फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके लेकर पीएसपीसीएल ने नोटिस जारी किया है। जिससे कल कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी।

जालंधर में बिजली सप्लाई रहेगी बंद
जालंधर के दशमेश नगर फीडर के तहत आने वाले ईश्वर नगर, काला संघियां, दशमेश नगर और आसपास के इलाके सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं, कनाल फीडर से चलने वाले शेर सिंह कॉलोनी, पुली का एरिया, महाराज गार्डन और नाहलां पिंड क्षेत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। परूथी अस्पताल फीडर की आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।

जीरकपुर में बिजली बंद रहेगी
जीरकपुर क्षेत्र के कई इलाकों में सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पावरकॉम ने जानकारी दी कि भबात ग्रिड से जुड़े जिरकपुर-1, सिंहपुरा, स्वीटरी ग्रीन, अड्डा झुंगियां, जयपुरिया, एकमे, अज्यूर, ग्रीन लोटस और ऑर्बिट फीडर कट के दौरान बंद रहेंगे।
इसके अलावा पिंड लोहगढ़, सिग्मा सिटी, बालाजी डिफेंस एन्क्लेव, भुड्डा रोड, वी.आई.पी. रोड, रामपुर कलां, छत और नाभा पिंड व पास की कॉलोनियां व सोसाइटियां भी प्रभावित रहेंगी।

बंगा में बिजली कट
बंगा के सहायक कार्यकारी इंजीनियर पावरकॉम उप-मंडल शहरी बंगा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 11 के.वी. लाइन की आवश्यक मरम्मत की जा रही है। इसी कारण फीडर नंबर 1 की बिजली आपूर्ति 27 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
फगवाड़ा रोड, सोतरा रोड, सिविल अस्पताल, रेलवे रोड, गड़शंकर रोड, सिटी थाना, आज़ाद चौक, सुनियारा बाज़ार, न्यू गांधी नगर और इसके आसपास के कुछ अन्य क्षेत्र। उन्होंने बताया कि 11 के.वी. फीडर नंबर 2 की लाइन की मरम्मत 28 अक्टूबर को की जाएगी।

ये फीडर रहेंगे बंद
इसके कारण उक्त फीडर की बिजली आपूर्ति 28 अक्टूबर (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र हैं: सुविधा सेंटर, एस.डी.एम. कार्यालय, तुंगल गेट, सागर गेट, मुहल्ला मुक्तपुरा, कपूरा मुहल्ला, वाल्मीकि मुहल्ला में नहीं आएगी।
इसके अलावा झिक्का रोड जैन कॉलोनी, हप्पोवाल रोड, न्यू दाना मंडी, गुरु रविदास रोड, सदर थाना, न्यू मॉडल कॉलोनी, एन.आर.आई. कॉलोनी, फगवाड़ा रोड, मुहल्ला सिद्ध, डॉ. अंबेडकर नगर और इसके आसपास के कुछ अन्य क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।






