डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Prostitution Racket Busted In Spa Centres: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने देह व्यापार के धंधे का फंडाफोड़ करते हुए तीन स्पा सैंटरों (Spa Centres) के मालिकों और वर्करों पर केस दर्ज किया है। इसके साथ ही तीनों स्पा सैंटर सील कर दिए गए हैं। मामला ज़ीरकपुर के वीआईपी रोड का। वीआईपी रोड (VIP Road) पर तीन स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारा और ये कार्ऱवाई की।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जीरकपुर (Zirakpur) में धड़ल्ले से देह व्यापार (Prostitution Racket) का धंधा हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटरों (Spa Centres) की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस छापेमारी में तीन स्पा सेंटरों के मालिकों और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पांच लड़कियों को रेस्क्यू
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच लड़कियों को रेस्क्यू भी किया है। जांच अधिकारी नरिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी कोहेनूर ढाबे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वीआईपी रोड पर कुछ स्पा सेंटर मालिक देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने तीन सेंटरों के संचालकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस ने नेचर स्पा एंड सैलून, हनी बी स्पा और मिनी ट्यूलिप डे स्पा नामक तीन सेंटरों पर छापा मारा। ये तीनों स्पा सेंटर स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे।

इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
आरोपियों के खिलाफ इमोरल एक्ट की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान अमित गुप्ता (निवासी अमृतसर, नेचर स्पा एंड सैलून, देवा जी प्लाजा, वीआईपी रोड, जीरकपुर), विकास (हनी बी स्पा सेंटर, जीरकपुर) और श्रेया (मिनी ट्यूलिप डे स्पा, वीआईपी रोड, जीरकपुर) के रूप में हुई है।






