डेली संवाद, यमुनानगर। Haryana News: शहर में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए ठगने की मामले थमने का नाम रही ले रहे है। एक ऐसा ही मामला हरियाणा (Haryana) के युमनानगर से सामने आया है। दरअसल, यमुनानगर जिले के युवक से पंजाब की एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) का वर्क वीजा दिलाने के नाम 1 लाख 28 हजार रुपए ठग लिए।
Australia का वीजा दिलाने के नाम 1 लाख रुपए ठगे
पीड़ित जब आरोपी एजेंट से मिलने पंजाब (Punjab) के संगरूर पहुंचा, तो वहां पर उसके ऑफिस पर ताला लटका मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि ऑफिस का किराया दिए बगैर यह यहां से चली गई है।

युवक को महिला एजेंट ने ऑनलाइन कॉन्टैक्ट करके झांसे में लिया था, जिसके बाद पैसे लेकर मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। बुड़िया थाना पुलिस ने जयरामपुर खालसा के इकराम वल्द हनीफ की शिकायत पर संगरूर के एजेंट भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वीजा आने के बाद देने थे 12 लाख रुपए
पुलिस को दी शिकायत में इकराम ने बताया कि वह अपने बेटे साहिल को विदेश भेजना चाहता था। जिसके लिए उसने ऑनलाइन माध्यम से भूपिंद्र कौर से संपर्क किया। 22 दिसंबर 2024 को आरोपी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा (Australia Work Visa) पर जल्द से जल्द उसके बेटे को विदेश भिजवा देंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आरोपी ने कहा कि इसके लिए उन्हें वीजा आने के बाद 12 रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बेटे साहिल का पासपोर्ट, आधार फोटो वा अन्य दस्तावेज ऑनलाइन स्कैन करके आरोपी को भेज दिए। 27 जनवरी को आरोपी ने फोन करके कहा कि साहिल का वीजा आ गया है, जिसे समाना ऑफिस आकर चेक कर लो।

लैपटॉप व मोबाइल में दिखाया वीजा
वह अपने बेटे साहिल के साथ 28 जनवरी समाना गया, जहां आरोपी ने अपने लैपटॉप व मोबाइल पर वीजा चैक करके दिखाया। आरोपी ने इस दौरान 98 हजार रुपए अपने किसी रणजीत सिंह नाक के जानकार के खाते में डलवाए और दो दिन में वीजा व टिकट घर पहुंचने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
18 फरवरी को आरोपी का फोन आया, जिसमें कहा कि साहिल की 20 फरवरी की टिकट बुक कर दी जाएगी। आरोपी ने इस दौरान संदीप शर्मा के अकाउंट में 30 हजार रुपए डलवाए। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। कई बार संपर्क का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ।
पंजाब में ऑफिस पर लगा था ताला
परेशान होकर 25 फरवरी पीड़ित अपने बेटे के साथ आरोपी के बताए ऑफिस समाना पंजाब गया, लेकिन वहां पर ऑफिस पर ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से बातचीत की, तो पता चला कि आरोपी ऑफिस का किराया भी ना देकर लोगों के साथ फ्रॉड करके भाग गए हैं। इस प्रकार आरोपियों ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी की।
बुड़िया थाना से मामले में जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है।







