डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में आज से बलबीर सिंह बिट्टू (Balbir Singh Bittu) मेयर (Mayor of Jalandhar) का कामकाज देखेंगे। बलबीर सिंह बिट्टू सीनियर डिप्टी मेयर है, लेकिन मेयर वनीत धीर के एक सप्ताह तक विदेश में रहने के कारण मेयर का कामकाज अब सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू के पास होगा।
वनीत धीर दुबई गए
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir Mayor) फिलहाल सात दिनों के लिए दुबई (Dubai) गए हैं। दुबई में कई देशों के मेयर की मीटिंग है। इसी मीटिंग में शामिल होने के लिए वनीत धीर दुबई गए हुए हैं। वनीत धीर अब अगले सोमवार तक लौटेंगे, तब तक नगर निगम में मेयर का कामकाज सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू (Balbir Singh Bittu) देखेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने बताया कि मेयर वनीत धीर मीटिंग के लिए विदेश में है। एसे में नगर निगम का कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए वनीत धीर ने उन्हें मेयर का कामकाज सौंपा है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग में शहर के विकास कामों में तेजी लाने के लिए कहा गया है।






