डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में अभी अभी एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। दरअसल, जालंधर (Jalandhar) के लम्मा पिंड चौक में माता के मंदिर के पास रबर फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। गोदाम खुले प्लाट में है। आग की लपटें 20 से 25 फीट ऊपर तक उठ रही हैं। लोगों की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं।
आधे घंटे से फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी
आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर लोगों ने बताया कि रात पौने 9 बजे के करीब उन्होंने धुआं उठाता हुआ देखा। रबर जलने के तेज बदबू आ रही थी। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। अभी आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर रबर फैक्ट्री के टायर रखे हुए थे। लाखों रुपए के टायर जलने का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
टायरों को लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड जालंधर की 3 से 4 गाड़ियां जुटी हुई हैं। आधे घंटे से आग को बुझाने के लिए पानी की बौछार की जा रही है। अभी फैक्ट्री मालिकों ने नुकसान का कोई आकलन नहीं बताया है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
आग लगने के अलग-अलग कारण बता रहे लोग
आग लगने के कारणों को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि छठ पूजा के अवसर पर चलाए गए पटाखे की चिंगारी से आग लगी। वहीं, मार्केट प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों ने बताया कि बिजली की हाई टेंशन तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है।







