Punjab By Election: तरनतारन साहिब उपचुनाव में भाजपा की जीत तय- ललित कुमार बब्बू

Daily Samvad
2 Min Read
BJP

डेली संवाद, तरनतरान। Punjab By Election: ललित कुमार बब्बू प्रवक्ता भाजपा ओबीसी मोर्च ने कहा है कि तरनतारन उपचुनाव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू के समर्थन में आज पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि पंजाब में विकास, शांति और पारदर्शिता की नई शुरुआत भाजपा ही कर सकती है।

Lalit Kumar Babbu
Lalit Kumar Babbu

AAP ने केवल झूठे वादे और विज्ञापन दिए

ललित कुमार बब्बू (Lalit Kumar Babbu) ने कहा कि पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में केवल झूठे वादे और विज्ञापन दिए हैं। राज्य के किसान, मजदूर, व्यापारी और नौजवान आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बेरोज़गारी चरम पर है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, नशे का व्यापार फिर से फलफूल रहा है, और सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खुलेआम जारी है।

By election
By election

“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास”

भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब को फिर से सुरक्षित, शिक्षित और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया है। श्री हरजीत सिंह संधू ने कहा कि भाजपा की सरकार ही ऐसी सरकार है जो “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र के साथ जनता की सेवा को अपना धर्म मानती है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि इस उपचुनाव में कमल के निशान पर बटन दबाकर पंजाब में एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *