Punjab: पंजाब में मॉल के बाहर फेमस सिंगर ने चलाई गोली, मची अफरातफरी, जमकर मारपीट

मोहाली में सिंगर प्रिंस रंधावा और प्रताप रंधावा में विवाद हो गया। इस दौरान गोली भी चली है। इसका एक Video भी सामने आया है, जिसमें सिंगर बहसबाजी करते नजर आ रहे है।

Daily Samvad
4 Min Read
Punjabi singer Pratap Randhawa and Pris Randhawa clashed in Mohali
Highlights
  • पंजाब में मॉल के बाहर फेमस सिंगर ने चलाई गोली
  • महिलाओं में हाथापाई हुई
  • कार टकराने पर हुआ शुरू विवाद

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: पंजाब-चंडीगढ़ से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की पंजाब में मॉल के बाहर फेमस सिंगर ने गोलीयां चलाई है। दरअसल, पंजाब के मोहाली (Mohali) में सिंगर प्रिंस रंधावा (Pris Randhawa) और प्रताप रंधावा (Pratap Randhawa) में विवाद हो गया।

वीडियो भी सामने आया

इस दौरान गोली भी चली है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिंगर बहसबाजी करते नजर आ रहे है। वीडियो में कुछ महिलाएं झगड़ती भी नजर आ रही है। कुछ लोग उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे है।

Fight
Fight

फिलहाल, यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल कर पंजाबी सिंगर प्रिंस रंधावा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी सिटी-2 हरमिसरन सिंह बल ने कहा कि हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस ने सिंगर के हथियार का लाइसेंस भी मंगवाया है।

कार टकराने पर हुआ शुरू विवाद

पुलिस के मुताबिक, यह मामला फेज-11 बेस्टेक मॉल के पास का है, जो 25 अक्टूबर की रात का बताया गया है। पंजाबी सिंगर प्रिंस रंधावा और प्रताप रंधावा के बीच रोड रेज के बाद लड़ाई हुई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पता चला है कि बेस्टेक मॉल से प्रताप रंधावा अपनी मर्सिडीज कार में परिवार के साथ मूवी देखकर निकले थे। वहां पर प्रिंस रंधावा सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान अचानक कार प्रिंस को टच कर गई, जिसके बाद यह सारा घटनाक्रम हुआ।

A dispute erupted between Punjabi singers after their cars collided
A dispute erupted between Punjabi singers after their cars collided

प्रिंस रंधावा पर फायरिंग करने का आरोप

इसके बाद दोनों पक्षों ने अपने आदमी बुला लिए। आरोप है कि प्रिंस रंधावा की तरफ से इस दौरान फायरिंग की गई। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग होते ही उसे काफी लोगों ने घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Firing
Firing

घटना का 1 मिनट का वीडियो भी सामने आया

घटना का एक मिनट का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें दोनों पक्षों के बीच बहस होती दिखाई दे रही है। वीडियो में प्रिंस कहते नजर आ रहे हैं कि “भाई, पैदल जा रहे व्यक्ति को गाड़ी के नीचे देकर मारने की कोशिश की गई थी।” इसके बाद आवाज आती है, “फोन मिलाओ पुलिस को।” फिर कोई कहता है, “सबका मेडिकल करवाओ।”

इस पर प्रताप रंधावा कहता है, “भागता क्यों है?” इस पर प्रिंस जवाब देता है, “मैं तो पैदल जा रहा था, मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।” इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं भी आपस में भिड़ जाती हैं और एक-दूसरे को गालियां देने लगती हैं।

Police
Police

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले में डीएसपी हरमिसरन सिंह बल ने बताया कि पंजाबी गायक प्रिंस रंधावा सड़क पार कर रहे थे और दोनों में मामूली सी टक्कर हो गई, जिससे यह पूरा घटनाक्रम घटा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। प्रताप रंधावा के बयान पर प्रिंस रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसके हथियार का लाइसेंस भी मंगवाया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *