Canada: कनाडा में पंजाब के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

कनाडा (Canada) में कैनम इंटरनेशनल (Canam International) कंपनी के अध्यक्ष दर्शन सिंह सहसी (Darshan Singh Sahasi) को गोली मारी गई है। उनकी कंपनी विश्व की सबसे बड़ी कपड़ों की रीसाइकलिंग (Textile Recycling) कंपनियों में से एक मानी जाती है।

Daily Samvad
5 Min Read
Firing
Punjab Government
Highlights
  • पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं दर्शन सिंह सहसी
  • दर्शन सिंह सहसी की कंपनी 40 देशों में फैली
  • कनाडा पुलिस हत्यारों की खोजबीन में जुटी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना/कनाडा। Canada Darshan Singh Sahasi Shot Dead: कनाडा (Canada) के अबॉट्सफोर्ड (Abbotsford) में भारतीय मूल के मशहूर कारोबारी की हत्या कर दी गई। मृतक कारोबारी की पहचान पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) जिले के दोराहा गांव निवासी दर्शन सिंह सहसी (68) के रूप में हुई है।

कनाडा (Canada) में दर्शन सिंह सहसी (Darshan Singh Sahasi) कैनम इंटरनेशनल (Canam International) कंपनी के अध्यक्ष थे, जो विश्व की सबसे बड़ी कपड़ों की रीसाइकलिंग (Textile Recycling) कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस हत्या के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है।

Darshan Singh Sahsi
Darshan Singh Sahasi

हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे (कनाडा समय अनुसार) रिजव्यू और समिट ड्राइव के कोने पर गाड़ी में बैठे सहसी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सहसी की जान जा चुकी थी।

घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में भारी सुरक्षा घेरा बना दिया और पास के तीन स्कूलों को सतर्कता के तौर पर कुछ देर के लिए बंद रखा। फिलहाल, कनाडा पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Canada Police
Canada Police

किसी से कोई रंजिश नहीं थी

उधर, दर्शन सिंह के बेटे अर्पण ने बताया कि उनके पिता की किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। हमें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा किसने और क्यों किया। न कोई धमकी, न ब्लैकमेल, न वसूली की मांग थी।

अर्पण ने आगे बताया कि पापा पंजाब में किसान थे, फिर क्रूज शिप पर काम किया। इसके बाद कनाडा आकर बिजनेस शुरू किया। वे हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे।

समाजसेवी भी थे दर्शन सिंह

जानकारी के मुताबिक, दर्शन सिंह और उनका पूरा परिवार कनाडा में ही सैटल है। सहसी स्थानीय पंजाबी समुदाय के बीच आर्थिक मदद और समाजसेवा के लिए भी लोकप्रिय थे। बेटे अर्पण ने बताया कि हर दिन कोई न कोई उनसे मदद मांगता रहता था। पापा कभी किसी को मना नहीं करते थे। यहीं वजह है कि लोग उनका बहुत आदर करते थे।

Canada Police
Canada Police

पुलिस ने शुरू की जांच, इलाके में तनाव

अबॉट्सफोर्ड पुलिस ने हत्या के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला टार्गेटेड हिंसा का लगता है, लेकिन वजह अभी स्पष्ट नहीं है। जांच आगे इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंपी गई है। फिलहाल इलाके में तनाव है। पुलिस की चौकसी बनी हुई है।

कई देशों में फैली हुई है दर्शन सिंह की कंपनी

दर्शन सिंह सहसी का कैनम ग्रुप दुनिया की एक प्रमुख टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग कंपनी है, जो 40 से अधिक देशों में फैली हुई है। कंपनी ने 1990 के दशक से कपड़ा उद्योग में अपना विशेष स्थान बनाया है। अब तक उसने 2 अरब पाउंड से ज्यादा कपड़ों के कचरे को रिसाइकल कर दिया है।

हजारों लोगों को रोजगार और परिवार जैसे माहौल में मेंटरशिप दी है। 1800 से अधिक कर्मचारी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। यह कंपनी हर दिन लगभग 5 लाख पाउंड कपड़े का पुनः उपयोग और रिसाइकिल करती है।

Textile Recycling
Textile Recycling

840 से 875 मिलियन अमेरिकी डॉलर

कैनम ग्रुप की कुल वैल्यूएशन लगभग 840 से 875 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच बताई जाती है। 2017 में कंपनी के शेयरों की खरीददारी लगभग इसी मूल्य पर हुई थी, जिसमें कंपनी की कुल संपत्ति और देनदारियों को शामिल किया गया था।

कंपनी कनाडा के सेंट-जॉर्जेस, क्यूबेक में आधारित है और इसका वार्षिक राजस्व लगभग 1.3 बिलियन डॉलर है। इसका कारोबार उत्तरी अमेरिका, रोमानिया, इंडिया और फिलिपींस तक फैला हुआ है। इस वित्तीय स्थिति के आधार पर कैनम ग्रुप एक मजबूत और स्थिर कंपनी के रूप में जाना जाता है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *