डेली संवाद, आंध्र प्रदेश। Cyclone Montha Weather Forecast: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ तेजी से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की तटों की ओर आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि अभी ये आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से लगभग 190 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।
रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम तक मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकिनाड़ा के नजदीक ये तूफान समुद्री तटों से टकराएगा। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटे रहेगी और इसके झोंके 110 किमी तक पहुंच सकते हैं। इसका असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा के जिलों में देखा जा रहा है। इन राज्यों में 90kmph से 110kmph की रफ्तार से हवा चल रही है।
100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
वहीं चारों राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इसके साथ ही नडीआरएफ टीमें तैनात की हैं। दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वी तट रेलवे ने अगले दो दिनों के लिए 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

इसके अलावा स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। सभी निचले इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं फ्लाइट पर भी मोंथा चक्रवात का असर पड़ा है। इस वजह से एहतियातन कई फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गईं हैं।






