डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज लुधियाना की वेटरनरी स्टूडेंट्स यूनियन को भरोसा दिलाया कि उनकी जायज़ मांगों को 15 दिनों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।
बैठक के दौरान दिया भरोसा
यह भरोसा वित्त मंत्री के कार्यालय में हुई एक बैठक के दौरान दिया गया, जिसमें यूनियन के प्रतिनिधियों को अपने मुद्दे और मांगें पेश करने का अवसर दिया गया था। इस बैठक में विशेष प्रमुख सचिव (खेल एवं युवा सेवाएं) सरवजीत सिंह, प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, विशेष सचिव (वित्त) शौकत अहमद परे और गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज़ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जतिंदर पाल सिंह गिल ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बैठक के दौरान वेटरनरी छात्रों के मुद्दों को हल करने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वेटरनरी स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष डॉ. अवनीत जस्सल, उपाध्यक्ष डॉ. कमलप्रीत सिंह और कोर कमेटी के सदस्य डॉ. सुनील मोमी तथा डॉ. मुस्कान ठाकुर ने वित्त मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। यूनियन द्वारा पेश की गई मांगों पर विचार-विमर्श के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रमुख मुद्दों का समाधान अगले 10 दिनों के भीतर किया जाए।

हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने यूनियन को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर पहले से ही कार्रवाई चल रही है और जल्द ही उन्हें पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा और उनके मुद्दों के समय पर समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक सकारात्मक माहौल में समाप्त हुई, जिसके दौरान वेटरनरी स्टूडेंट्स यूनियन ने वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।






