डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा (Haryana) की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव (Aarti Singh Rao) ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को घर के नजदीक बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की मंजूरी
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर भिवानी (Bhiwani) जिले के गांव दुल्हेड़ी में बने उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी गई है। इसी तरह पलवल जिले के गांव खिल्लूका में नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की स्वीकृति भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।






