डेली संवाद, लुधियाना। GST Raid in Ludhiana Punjab News: पंजाब में जीएसटी चोरी के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है। ऐसे में लुधियाना में मन्ना सिंह नगर इलाके में जीएसटी GST) टीम चैकिंग करने तो पहुंची तो जमकर हंगामा हुआ। जीएसटी GST) की टीम यहां एक होजरी फैक्ट्री में चेकिंग करने पहुंची थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी (GST) की टीम जब मन्ना सिंह नगर स्थित होजरी में चेकिंग करने पहुंची और उन्होंने दस्तावेजों की जांच शुरू की, तभी यह विवाद हुआ। होजरी मालिक का आरोप था कि विभाग की टीम ने उनके कैश वाले गल्ले (काउंटर) को छेड़ने की कोशिश की, जिसका उन्होंने जोरदार विरोध किया।

होजरी मालिक से विवाद
इसी बात को लेकर जीएसटी GST) विभाग के अधिकारियों और होजरी मालिक के बीच गरमागरमी हो गई। अफसरों के साथ होजरी मालिक ने जमकर विवाद हुआ। जिससे आसपास के कई कारोबारी मौके पर पहुंच गए। कारोबारियों के पहुंचने पर मामला बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
विवाद की जानकारी मिलते ही आसपास के अन्य कारोबारी भी मौके पर जमा हो गए। माहौल बिगड़ता देख और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए, जीएसटी GST) अधिकारियों ने बिना कार्रवाई पूरी किए ही कारोबारी को नोटिस देकर अपनी जान छुड़ाई और वहां से लौट गए।

हमें चेकिंग नहीं करने दी
ईटीओ उपकार सिंह ने बताया कि वह उच्च अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग करने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि “वहां हमें चेकिंग नहीं करने दी गई और टीम के साथ बदसलूकी की गई। ईटीओ उपकार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है।






