डेली संवाद, जयपुर। Bus Fire Accident: यात्रियों से भरी एक बस की हाईटेंशन बिजली की तारों के चपेट में आने की खबर सामने आ रही है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 10 लोग बुरी तरफ झुलस गए है।
हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आई बस
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के मनोहरपुर के पास मजदूरों से भरी एक यात्री बस हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गई। इस दौरान करंट बस में दौड़ गया जिससे पूरी बस में आग लग गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इस हादसे में उत्तर प्रदेश के 3 लोगों की मौत हो गई और 10 मजदूर बुरी तरफ झुलस गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पांच की हालात काफी नाजुक बताई जा रही है। बस के ऊपर सिलेंडर भी थे, जिनमें से एक में विस्फोट हुआ है।
ईंट के भट्टे पर जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी बस यूपी के मनोहरपुर के टोडी में स्थित ईंट के भट्टे पर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई उसमें आग लग गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि बस में 65 मजूदर सवार थे जो भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे।






