डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के माडल टाउन और जीटीबी नगर के बीच लतीफपुरा की जमीन पर कब्जे हटाने के दावे के बाद भी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट वहां से पूरी तरह से कब्जामुक्त नहीं कर सका है। कुछ लोग अस्थाई तौर पर वहां सड़क पर टैंट लगाकर अब भी बैठे हुए हैं। इनमें आज आपस में मारपीट भी हुई है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के लतीफपुरा में अस्थाई तौर पर रहते कुछ लोगों से धीर नामक व्यक्ति किराया मांगने पहुंच गया। जिससे लोगों ने धीर को पकड़ कर जमकर पीटा और दौड़ा दिया। लोगों के मुताबिक धीर पिछले कई साल से लोगों से किराया वसूल रहा है।
धीर नामक व्यक्ति को पीटा
सूत्र बताते हैं कि ये वहीं शख्स है, जिसने पिछले कुछ साल में फर्जी रजिस्ट्री करवा कर जमीन हड़पने की कोशिश की थी। जिससे इसके खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज है। वहीं मारपीट के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने लतीफपुरा के अवैध कब्जे हटा दिए। सरकार ने कब्जा करने वाले को फ्लैट देने का आफर दिया, लेकिन कुछ लोगों ने उसे ठुकरा दिया और अभी भी टैंट लगाकर वहां सड़क पर बैठे हैं।







