Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू का प्रयास हुआ सफल, PAP रैंप निर्माण के लिए टैंडर लगा, 6 महीने में होगा कंपलीट

सुशील रिंकू ने बताया कि नेशनल हाईवे द्वारा लगाया गया यह टैंडर 19 नवंबर सुबह 11.30 बजे खुलेगा। टैंडर के मुताबिक 180 दिनों यानी 6 महीने में पीएपी का रैंप बनकर तैयार होगा। एनएचएआई यहां 5.5 मीटर चौड़ा और करीब 300 मीटर लंबा रैंप बनाएगा।

Daily Samvad
3 Min Read
Sushil Rinku BJP Punjab
Highlights
  • पीएपी रैंप निर्माण के लिए NHAI ने 93.67 करोड़ का टैंडर लगाया
  • हाईवे पर रैंप निर्माण का टैंडर 19 नवंबर को खुलेगा
  • फगवाड़ा से विधिपुर तक नेशनल हाईवे की स्थिति सुधारी जाएगी

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) का एक और प्रयास रंग लाया है। सुशील रिंकू की लगातार कोशिशों के बाद नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (NHAI) ने पीएपी चौक से लेकर आरओबी तक हाईवे पर रैंप निर्माण और फगवाड़ा से विधिपुर तक नेशनल हाईवे की स्थिति सुधारने के लिए 93.67 करोड़ रुपए का टैंडर काल किया है।

जालंधर (Jalandhar) में पीएपी चौक (PAP Chowk) के पास रैंप निर्माण पर करीब 4.685 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस रैंप के बनने से लोगों को पीएपी से सीधे अमृतसर हाईवे (Amritsar Highway) की तरफ जाना आसान हो जाएगा। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी के पास रैंप निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मुलाकात की थी।

Sushil Rinku with Nitin Gadkari
Sushil Rinku with Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले थे रिंकू

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि मुलाकात के दौरान नितिन गडकरी ने इसके लिए एनएचएआई के अफसरों का आदेश दिया था, कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाना चाहिए। इस काम के लिए फंड जारी होने के बाद टैंडर काल किया गया है। नेशनल हाईवे ने 28 अक्टूबर यानी आज 93.67 करोड़ रुपए का टैंडर लगाया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

सुशील रिंकू ने बताया कि नेशनल हाईवे द्वारा लगाया गया यह टैंडर 19 नवंबर सुबह 11.30 बजे खुलेगा। टैंडर के मुताबिक 180 दिनों यानी 6 महीने में पीएपी का रैंप बनकर तैयार होगा। एनएचएआई यहां 5.5 मीटर चौड़ा और करीब 300 मीटर लंबा रैंप बनाएगा।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू का प्रयास रंग लाया, पीएपी चौक से ROB तक बनेगा रैंप, 4.685 करोड़ फंड मंजूर
पूर्व सांसद सुशील रिंकू का प्रयास रंग लाया, पीएपी चौक से ROB तक बनेगा रैंप, 4.685 करोड़ फंड मंजूर

अमृतसर हाईवे की तरफ जाना आसान

इस रैंप के बनने से लोगों को पीएपी से सीधे अमृतसर हाईवे की तरफ जाना आसान हो जाएगा। लोगों को रामामंडी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसके लिए पीएपी पहले से ही अपना सहमति पत्र दे चुका है। जिससे पीएपी की दीवारें पीछे होगी और हाईवे चौड़ा किया जाएगा।

आपको बता दें कि अभी जालंधर से अमृतसर को जाने के लिए पीएपी की बजाए लोगों को रामामंडी जाना पड़ता है, फिर वहां से नेशनल हाईवे पर चढ़ना पड़ता है। इससे लंबी दूरी के साथ ईंधन और समय का नुकसान होता है। पीएपी के पास रैंप बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *