डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अगर आज आपका प्लान अमृतसर जाने का है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है इसलिए आपको एक बार ये खबर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल अगर आप अमृतसर जाते है तो आपको वहां पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भंडारी पुल पर आवाजाही बंद
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में वाल्मीकि समाज के लोगों ने भंडारी पुल को जाम कर दिया। जिसके चलते भंडारी पुल पर आवाजाही को बंद कर दिया है और लोगों को मुश्किलों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनका सफर लंबा हो गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि जाम धरने पर बैठे वाल्मीकि समाज का आरोप है कि उनके पवित्र स्थल पर अनुचित गतिविधियां की गई हैं। लोगों से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। तीर्थ स्थल पर बेअदबी की गई। किरपाणों के साथ तीर्थ स्थल पर प्रवेश किया और पवित्र स्थान की अवमानना की।
इसके साथ ही पालकी साहिब को तोड़ा गया और उसका अपमान किया गया। जिसके चलते वाल्मीकि समाज के लोगों ने भंडारी पुल को जाम कर वहां धरना लगा दिया है। लोग पुल के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भंडारी पुल के दोनों तरफ आवाजाही पर रोक लगा दी है।








