डेली संवाद, कनाडा। Canada News: Canada Lawrence Bishnoi Gang Firing At Punjab Singer Channi Nattan House – कनाडा में एक और पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस विश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन (Chani Nattan) के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की गई है। जिसमें लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) स्थित पंजाब सिंगर चन्नी नट्टर (Chani Nattan) के घर फायरिंग करने के बाद गैंग की ओर से पोस्ट में कहा गया है कि- फायरिंग की वजह गायक सरदार खैहरा से चन्नी नट्टन की नजदीकियां बढ़ना हैं। जो भी सिंगर सरदार खैहरा के साथ काम करेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा।

कपिल शर्मा के कैफे पर भी फायरिंग
आपको बता दें कि इससे पहले कनाडा (Canada) में लगातार सिंगरों के घरों को टारगेट किया जा रहा है। इससे पहले मशहूर कामेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के रेस्टोरेंट पर कैप्स कैफे (Caps Cafe) पर फायरिंग की घटना सामने आ चुकी है। कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का भी गैंगस्टरों ने जिम्मेदारी ली थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट
लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- सत श्री अकाल, मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस गैंग) बोल रहा हूं, जो कल गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग (गोलीबारी) हुई थी, उसका कारण सरदार खैहरा है।

कोई भी व्यक्ति और गायक, आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा, क्योंकि सरदार खैहरा को हम आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
चन्नी नट्टन से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। मगर खैहरा के साथ काम करने वाले का यही हाल होगा। आखिरी में लिखा गया- बॉस यूरोप।
जर्मनी से लॉरेंस गैंग
लॉरेंस गैंग की कमान अब गोल्डी ढिल्लों के हाथों में है। गोल्डी ढिल्लों का असली नाम गुरप्रीत सिंह है और वह फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार, गोल्डी ढिल्लों इस समय जर्मनी में रहकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है और लगातार सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश जारी करता रहता है।
पहले गैंग की कमान गोल्डी बराड़ के पास थी, लेकिन लॉरेंस से मतभेद बढ़ने के बाद अब नेतृत्व गोल्डी ढिल्लों को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी ढिल्लों कई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के साथ संपर्क में है और विदेश में बैठकर गैंग चलाता है।







