डेली संवाद, झारखंड। Chhath Puja: बीते दिन पूरे देश में छठ (Chhath) का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं इस दौरान कई हादसे होने की भी खबर सामने आई है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है।
कई घरों के बुझे चिराग
मिली जानकारी मुताबिक झारखंड (Jharkhand) समेत कई अन्य राज्यों में छठ (Chhath) का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, हालांकि कुछ घरों के चिराग भी बुझ गए। झारखंड में सोमवार और मंगलवार को छठ के दौरान जलाशयों में डूबने से बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि झारखंड के गिरिडीह जिले में सबसे अधिक 7 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद हजारीबाग और सिमडेगा में 4-4, जमशेदपुर के चांडिल में 3, कोडरमा-देवघर में 2-2, और गढ़वा, चतरा और रांची में 1-1 मौतें हुईं है।

अन्य ज़िलों से भी मौतें
इसके साथ ही हज़ारीबाग के कटकमसांडी में तालाब में डूबने से दो बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई। सिमडेगा के बानो में भी चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। अन्य ज़िलों से भी मौतें होने की ख़बरें हैं। इसके अलावा, चतरा में दानरो नदी के छठ घाट पर एक किशोरी डूब गई।
वहीं चतरा के प्रतापपुर में छठ पूजा के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति डूब गया। कोडरमा में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर दो लोग डूब गए। बिरनी के पिपरडीह गाँव में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। अन्य जगहों से भी डूबने से मौत की खबरें आई हैं।






