डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने डॉक्टर पुष्कर गोयल की महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
डॉ पुष्कर गोयल की महिला साथी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में पुलिस ने फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर पुष्कर गोयल की महिला साथी मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले कि मोनिका लंबे समय से फरार चल रही थी जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि पुलिस ने पहले ही डॉक्टर पुष्कर गोयल को अर्बन एस्टेट स्थित ठिकाने पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया था इसके साथ ही पुलिस ने वहां से दर्जनों फर्जी सर्टिफिकेट, यूनिवर्सिटी की डिग्रियां और अवैध शराब बरामद की थी लेकिन उसकी साथी मोनिका फरार हो गई थी।

चौगिट्टी की रहने वाली मोनिका
मोनिका जालंधर के चौगिट्टी इलाके की रहने वाली है जो ऑनलाइन मैरिज ऐप्स के जरिए तलाकशुदा और जरूरतमंद महिलाओं से संपर्क करती थी। पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि यह पूरा गिरोह ट्रैवल एजेंटों के जरिए विदेश जाने की चाह रखने वाले युवाओं को फर्जी डिग्रियां बेचता था।
ट्रैवल एजेंटों से मिलकर बेचते थे फर्जी डिग्रियां
बताया जा रहा है कि ये गिरोह ट्रैवल एजेंटों से मिल कर फर्जी डिग्रियां बेचते थे। गिरोह का जाल पंजाब समेत कई राज्यों में फैला हुआ था। इस घोटाले से जुड़े और भी लोगों की तलाश जारी है। फिलहाल जालंधर पुलिस मोनिका से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके।






