डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आप विधायक के खिलाफ FIR दर्ज होने की खबर सामने आ रही है खबर है कि हरियाणा पुलिस ने आप विधायक समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
विधायक के खिलाफ FIR दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) जिले के शुतराणा हलके के आप विधायक कुलवंत बाजीगर, उसके दो बेटों और अन्य लोगों के खिलाफ हरियाणा की कैथल पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि हरियाणा के कैथल में तीन साल पहले हुए पंचायत चुनावों की रंजिश में एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी टांगें तोड़ दी गई। बताया जा रहा है कि विधायक ने अपने बेटों व साथियों संग मिलकर युवक का अपहरण किया।
युवक ने पुलिस को दी शिकायत
इसके बाद उसे पीटा गया और दोनों पैर तोड़ दिए गए। इसके बाद युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर MLA, उसके दो बेटों समेत अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।






