डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में डीसी ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
1 नवंबर को आधे दिन की छुट्टी
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों एवं कॉलेजों में विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इसे लेकर डीसी हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि डीसी ने ये फैसला श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए लिया है। डीसी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है, ताकि नगर कीर्तन के दौरान किसी को भी असुविधा न हो।






