डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) का स्वामी संत दास स्कूल विवादों में घिर गया है। दरअसल इस स्कूल में एक फैशन शो के दौरान मां दुर्गा का मंत्र चलाया गया जिसके चलते हिंदू समुदाय में काफी रोष पाया जा रहा है।
स्रोत पर छात्राओं ने किया कैट वॉक
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के स्वामी संत दास स्कूल में एक फैशन शो के दौरान आई गिरि नंदिनी महिषासुरमर्दिनी स्रोत चलाया गया। इस स्रोत पर छात्राएं फैशन कैट वॉक कर रही है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इस फैशन शो पर हिंदू संगठन शिव सेना ने इस पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर शिव सेना के बंटी और उनके साथियों ने CP जालंधर धनप्रीत कौर को शिकायत पत्र सौंपा है। इस दौरान उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
धरना लगाने की दी धमकी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में मंत्रों पर मॉडलिंग करवाई गई। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि 24 घंटे के अंदर पुलिस स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई करे। अगर नहीं हुई तो हिंदू संगठनों के लोग स्कूल के गेट के आगे धरना लगाएंगे।






