डेली संवाद हरियाणा Haryana News: हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है। बीते दिनों सरकार ने कपास की फसल का पूरा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिलाने के लिए “कपास किसान” मोबाइल ऐप लांच किया था।
इसी बीच बीच सरकार ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान अब तक 12327.24 करोड़ रु की राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही सरकार ने बताया कि राज्य की मंडियों से अब तक 57.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद और ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत 2.87 लाख किसानों से फसल की खरीद की गई है।
वहीं किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूरा लाभ सुनिश्चित करने के लिए मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।






