डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर की बदहाल स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवाने के लिए आज सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने स्ट्रीट टाइट एडहाक कमेटी और वर्कशाप एडहाक कमेटी के चेयरमैनों व सदस्यों के साथ मीटिंग की। सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने कहा है कि स्ट्रीट लाइट की चैकिंग करेंगे और जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
जालंधर (Jalandhar) के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू (Balbir Singh Bittu) की अगुवाई में पार्षदों ने बैठक में हिस्सा लिया। पार्षदों ने साफ कहा कि स्ट्रीट लाइट की शिकायत पर अफसर फोन नहीं उठाते। अगर शिकायत सुन लेते हैं तो उसे दुरुस्त नहीं करते। जिससे पब्लिक में पार्षदों के प्रति नाराजगी है।

सिग्नल लाइटों को न जलने की शिकायत
वहीं, कुछ पार्षदों ने शहर में ट्रैफिक सिग्नल लाइटों को न जलने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख चौकों पर लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद रहती है। इस पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने निगम अफसरों को ट्रैफिक सिग्नल लाइट ठीक करने का आदेश दिए।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने बताया कि स्ट्रीट लाइट की खराबी को लेकर लगातार शिकायतें बढ़ रही हैं। पब्लिक पार्षदों को फोन कर रही है। नगर निगम में अफसर फोन नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कमिश्नर संदीप ऋषि को अवगत करवा दिया गया है।

अफसर अगर शिकायत नहीं सुनते तो कार्रवाई होगी
बलबीर बिट्टू ने कहा कि वे खुद पार्षदों को लेकर शहर में स्ट्रीट लाइट की चैकिंग करेंगे। अगर स्ट्रीट लाइटें बुझी मिली तो संबंधित अफसर और ठेकेदार पर कार्ऱवाई तय होगी। उन्होंने कहा कि जो भी अफसर फोन नहीं उठाते या शिकायत नहीं सुनते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।






