डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) की एक बेकरी से फंगस लगा केक बेचने का मामला सामने आया है जिसके बाद दुकान पर पहुंचकर महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं महिला ने दुकानदार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
फैंसी बेकरी ने महिला को बंचा फंगल लगा केक
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के भगवान वाल्मीकि चौक स्थित फैंसी बेकरी (Fancy Bakery) ने महिला को फंगस लगा केक बेच दिया। जब महिला अपने रिश्तेदारों को केक गिफ्ट करने पहुंची तो इस बात का पता चला। इसके बाद महिला ने दुकान पर पहुंचकर वहां हंगामा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं महिला ने दुकानदार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि दुकानदार ने अंदर बुलाकर मामला दबाने के लिए कहा। इसके साथ उसने कहा कि इससे पहले भी एक-दो बार ऐसा हुआ है, मगर बेकर ने फिर भी सुधार नहीं किया। अब वह इसकी शिकायत हेल्थ डिपार्टमेंट से करेगी।







